दो साल की बेटी को कमरे के बाहर सुलाया, अंदर मौत की नींद सो गई मां; सकते में गांव
ललितपुर के टीला गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई। 23 वर्षीय सुरभि ने अपनी दो साल की बेटी को बाहर सुलाकर कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जब बच्ची रोई तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ा और सुरभि को मृत पाया। हर कोई इस सवाल का जवाब तलाश रहा है कि आखिर क्यों एक मां ने अपनी नन्हीं सी जान को अकेला छोड़कर ऐसा कदम उठाया?

जासं, ललितपुर । शुक्रवार को थाना क्षेत्र के टीला गांव में एक 23 वर्षीय मां ने अपनी दो साल की मासूम बेटी को कमरे के बाहर सुलाकर खुद मौत को गले लगा लिया। गांव में रहने वाले कृष्णप्रताप की पत्नी सुरभि की आत्महत्या ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया है और हर कोई इस सवाल का जवाब तलाश रहा है कि आखिर क्यों एक मां ने अपनी नन्हीं सी जान को अकेला छोड़कर ऐसा कदम उठाया?
रोती चीखती रही बेटी, अंदर शांत हो चुकी थी मां
घटना शाम की है। सुरभि की दो साल की बच्ची, जो बाहर सो रही थी, जब नींद से जागी और अपनी मां को न पाकर रोने लगी, तो उसकी जिठानी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आई। अनहोनी की आशंका से घरवालों और ग्रामीणों ने दरवाजे की दरार से झांक कर देखा, तो उनके होश उड़ गए।
सुरभि का शव पंखे से साड़ी के सहारे लटक रहा था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा। इस घटना ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। कमरे के बाहर रोती मासूम और अंदर मौत को गले लगा चुकी मां...यह दृश्य इतना हृदय विदारक था कि कोई भी इसे भूल नहीं पाएगा।
अकेलेपन का दर्द या कोई और मजबूरी
मृतका के जेठ चंद्रभान सिंह ने बताया कि मेरे भाई कृष्णप्रताप की शादी दो साल पहले कटेरा थाना क्षेत्र के पड़रा गांव में हुई थी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था, सास अपनी बेटी के इलाज के लिए झांसी गई थी, जबकि पति मजदूरी करने खेत पर गया था।
ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुरभि ने यह कदम क्यों उठाया, यह घटना हर किसी के दिल में एक सवाल छोड़ गई है कि आखिर क्या मजबूरी रही होगी, जिसने एक मां को अपनी मासूम बच्ची को अकेला छोड़ जाने पर मजबूर कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।