Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नौज में बीएलओ ड्यूटी पर हंगामा, चेतावनी देकर तहसील में शिक्षामित्र ने लेखपाल को जड़ा तमाचा

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 06:39 PM (IST)

    कन्नौज की तहसील में बीएलओ ड्यूटी के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। ड्यूटी को लेकर शिक्षामित्र और लेखपाल के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि शिक्षामित्र ने लेखपाल को थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। 

    Hero Image

    शिक्षामित्र कंचन तोमर। लेखपाल अमित राजपूत। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, तिर्वा (कन्नौज)। सहायक अध्यापक की ड्यूटी काटने के बाद शिक्षामित्र की बीएलओ में ड्यूटी लगाई गई। लेखपाल ने ड्यूटी के लिए शिक्षामित्र को मोबाइल फोन पर काल की तो शिक्षामित्र ने अभद्रता करते हुए पिटाई करने की चेतावनी दी। 10 मिनट बाद तहसील पहुंचकर शिक्षामित्र ने लेखपाल के तमाचा जड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को तहसील सभागार में किनौरा ग्राम पंचायत के लेखपाल अमित राजपूत पंचायत चुनाव को लेकर काम कर रहे थे। तभी कोतवाली क्षेत्र के महतेपुर्वा गांव निवासी कंचन तोमर (बीएलओ) ने पहुंचकर उनके तमाचा मार दिया। हाथापाई होने लगी। सरकारी कागज भी खींचतान में फट गए। कंचन तोमर ने बताया कि वह प्राथमिक स्कूल हंसापुर में शिक्षामित्र हैं।

    विद्यालय की सहायक अध्यापक पूनम दुबे की बीएलओ ड्यूटी काटकर जबरन उनकी ड्यूटी लगाई गई। काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा। उन्होंने लेखपाल पर अभद्रता करने का आराेप लगाया। लेखपाल ने बताया कि एसडीएम कार्यालय से बीएलओ में ड्यूटी लगाई गई है। बीएलओ ड्यूटी करने के लिए दोपहर में कंचन तोमर को मोबाइल फोन पर काल की तो अभद्रता की। पिटाई करने की धमकी दी। झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया। मोबाइल फोन पर बातचीत का आडियो भी है।

    दोपहर बाद 2:38 बजे सभागार में आकर हाथापाई करने लगीं। तहसीलदार के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए लेखपाल ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज होगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।