Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नौज में प्रार्थना सभा के बहाने मतांतरण का आरोप, 14 हिरासत में; बीमारी ठीक कराने के बहाने बुलाते थे लोगों को

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:12 PM (IST)

    कन्नौज में प्रार्थना सभा में बीमारी ठीक करने के बहाने मतांतरण कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरसहायगंज के इस्माईलपुर में छापा मारकर 4 पुरुषों व 10 महिलाओं को हिरासत में लिया है। आरोप है कि मलिखान शाक्य और अन्य लोग प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को बरगला रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    Hero Image
    चार पुरुष व 10 महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। प्रार्थना सभा में बीमारी ठीक करने के बहाने लोगों को बुलाकर मतांतरण कराने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को गुरसहायगंज के गांव इस्माईलपुर स्थित एक घर में छापा मारा। वहां से चार पुरुष व 10 महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से कई लोग दूसरे राज्यों से आकर लोगों को बरगलाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मलिखान शाक्य के घर में ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा में बीमारी ठीक करने के बहाने मतांतरण किए जाने की जानकारी मिली थी। मंगलवार शाम के पुलिस पहुंची और मलिखान शाक्य और उनकी पत्नी सहित 14 महिला व पुरुषों को पकड़ा। वे लोग जवाब नहीं दे पाए कि एक साथ इतने लोग घर में क्या कर रहे थे। उनसे पूछताछ की जा रही है।

    प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को बरगलाया जा रहा था

    कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मलिखान शाक्य, उसकी पत्नी ममता शाक्य, फरीदाबाद निवासी गोबड़ा प्रसाद, बदरपुर बार्डर निवासी मंजू जाटव द्वारा प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को बरगला रहे थे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Kannauj News : गैंगस्‍टर और पूर्व सपा नेता और उसके भाइयों के दो वोट पर गरमाई सियासत, राज्यमंत्री असीम अरुण ने की कार्रवाई की मांग