Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे मेरी साली से...', ब‍िजली के टावर पर चढ़े शख्‍स की बात सुनकर लग गई लोगों की भीड़

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:23 PM (IST)

    कन्नौज के रसूलपुर गांव में एक युवक अपनी साली से शादी करने की जिद में हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। छह घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद साली के आश्वासन देने पर वह नीचे उतरा। युवक की पत्नी ने बताया कि वह उसकी छोटी बहन से शादी करना चाहता है।

    Hero Image
    नीचे खड़े एसआई दयाशंकर पांडेय व ग्रामीण।- जागरण

    संवाद सहयोगी, छिबरामऊ। साली से शादी की जिद में युवक रसूलपुर गांव के खेतों में लगे एचटी लाइन के टावर पर चढ़ गया। उसने छह घंटे तक टावर पर चढ़कर वीरूगीरी की। बाद में साली को मौके पर बुलाया गया, उससे शादी का आश्वासन मिलने के बाद टावर से नीचे उतरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर निवासी 22 वर्षीय नवल किशोर सक्सेना पुत्र लालमन सक्सेना गुरुवार की सुबह नौ बजे ग्राम रसूलपुर में खेतों के बीच में लगे एचटी लाइन के टावर पर चढ़ गया। वह टावर पर सबसे ऊपर जाकर बैठ गया। नवल किशोर की वीरूगीरी को देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर एसआई दयाशंकर पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस व ग्रामीण लगातार नवल किशोर से नीचे उतरने की अपील करते रहे, लेकिन वह साली से शादी करने का आश्वासन मिलने की जिद पर अड़ा हुआ था।

    सूचना पाकर पत्नी सपना भी एक वर्ष की बच्ची को गोद में लेकर मौके पर पहुंच गई। उसने बताया कि पति उसकी छोटी व नाबालिग बहन से शादी करना चाहते हैं, जिसको लेकर सुबह ही उसका पति से विवाद हुआ था, जिसके बाद पति घर से निकल आया। पति की जिद के चलते उसकी साली को मौके पर बुलाया गया।

    साली के आश्वासन के बाद वह लगभग छह घंटे बाद टावर से नीचे उतर आया। पुलिस युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से उसका उपचार कराने के बाद कोतवाली ले आई। स्वजन ने बताया कि नवल किशोर की शादी तीन वर्ष पूर्व विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सदू से हुई थी, लेकिन बीमारी के चलते उसकी पत्नी की मौत हो गई, जिसके बाद स्वजन ने वर्ष 2023 में उसकी शादी साली सपना से करा दी थी। अभी उसके एक वर्ष की बेटी है। अब नवल किशोर अपनी साली से भी शादी करना चाहता है। हालांकि, वह अपनी पत्नी को भी साथ में रखने की बात कह रहा है।

    एसआई दयाशंकर पांडेय ने बताया कि युवक का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोतवाली लाया गया है, अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- UP Crime News: कन्नौज में महिला की गोली मारकर हत्या, आठ महीने पहले हुई थी शादी