रस्सी से बांधकर प्लास से खींचता था नाखुन, महिला के आरोप सुन उड़ जाएंगे होश; SP को लिखा लेटर
कन्नौज में एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की उसे रस्सी से बांधकर अप्राकृतिक संबंध बनाए और प्लास से नाखून खींचे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे और उसके बच्चों को घर से निकाल दिया है और अब उसके मायके में आकर धमका रहा है।

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ (कन्नौज)। पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे रस्सी से बांधकर अप्राकृतिक संबंध बनाए और प्लास से उसके नाखून खींचने का प्रयास किया। पति ने अपने भाई व मां के साथ मिलकर पत्नी को मारपीट कर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। जब वह मायके पहुंची तो पति वहां जाकर फंदा लगाकर पूरे परिवार को फंसाने की धमकी देता है। महिला ने यह आरोप लगाकर एसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक के साथ वर्ष 2017 में हुई थी। उसका पति आवारा है। जो घर पर शराब बनाकर बेचता है। पति उसे आए दिन रस्सी से बांधकर बुरी तरह से मारपीट करके जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता है और प्लास से उसके नाखून खींचता है।
पति ने घर का सारा सामान भी बेच दिया है। दो माह पहले पति, उसके भाई व मां ने उसके साथ मारपीट करते हुए पूरा स्त्रीधन छीनकर मात्र पहने हुए कपड़ों में बच्चों के साथ घर से निकाल दिया है। तभी से वह मायके में रहकर रही है। पति आए दिन उसके मायके आकर शराब पीकर अभद्रता व उपद्रव करता है।
पति उसके घर में फंदा लगाकर सभी को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। पीड़िता ने बताया कि पति कभी भी उसकी हत्या कर सकता है। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की है। विशुनगढ़ थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि उनको इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। यदि कोई प्रार्थना पत्र आएगा तो मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।