Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: कन्नौज में महिला की गोली मारकर हत्या, आठ महीने पहले हुई थी शादी

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:24 AM (IST)

    कन्नौज के छिबरामऊ में नारायनपुर गाँव में बुधवार देर रात एक 22 वर्षीय महिला निक्की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। मृतका के परिवार वाले हत्या के कारण से अनजान हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार से पूछताछ जारी है। निक्की की शादी करीब आठ महीने पहले हुई थी।

    Hero Image
    UP Crime News: कन्नौज में महिला की गोली मारकर हत्या, आठ महीने पहले हुई थी शादी

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर में बुधवार देर रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही आधी रात के बाद एसपी मौके पर पहुंच गए। स्वजन हत्या की वजह से अनभिज्ञता जता रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारायनपुर निवासी कृष्णकांत की 22 वर्षीय पत्नी निक्की की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। इसकी सूचना छिबरामऊ काेतवाली की प्रेमपुर चौकी पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

    निक्की का शव घर के अंदर दरवाजे के पास पड़ा था। एसपी विनाेद ने पूछताछ की तो स्वजन ने बताया कि वे घटना के समय घर पर नहीं थे, इसलिए उनको घटना के बारे में जानकारी नहीं है। 

    उनके मुताबिक निक्की की शादी करीब आठ माह पहले हुई थी। वह पति के साथ शाम चार बजे दवा लेने के बाद घर लौटी थी। स्वजन से घटना को लेकर पूछताछ जारी है।