शिक्षकों ने उठाई चयन वेतनमान की मांग
आलेख को तैयार कर कोषाधिकारी कार्यालय भेजना सुनिश्चित किया जाए।

शिक्षकों ने उठाई चयन वेतनमान की मांग
संवाद सूत्र, गुरसहायगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ की बैठक में शिक्षकों ने चयन वेतनमान अवशेष वेतन के साथ लेखा पर्ची की शिक्षकों ने मांग की है।
नगर के रामगंज स्थित गोमती देवी आदर्श इंटर कालेज में आयोजित शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री डाक्टर एमके भारती ने कहा कि जनपद के विद्यालयों का मासिक वेतन बिल हर हाल में 30 तारीख को तैयार कर कोषाधिकारी कार्यालय भेजना सुनिश्चित किया जाए। जिससे एक तारीख से पांच तारीख तक शिक्षकों का भुगतान किया जा सके। 16 जुलाई को शिक्षकों की महीनों से लंबित समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी जीपीएफ रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। जिससे कि शिक्षकों को लेकर पर्ची नहीं मिल पा रही है। प्रधानाचार्य प्रबल प्रताप यादव ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का चयन वेतनमान तथा वेतन अवशेष की पत्रावली कई दिनों से लंबित पड़ी हुई है। जिसका निस्तारण नहीं हो पा रहा है। बैठक में रामप्रकाश, सतीश चंद्र, कमलेश कुमार, अतुल कुमार मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, श्रुति दुबे, अतुल मिश्रा, डाक्टर दिनेश सिंह, दिलीप मिश्रा, राम दीक्षित, शैलेश कुमार, रविंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह कुशवाह, आलोक शुक्ला, थान सिंह गौतम, शिव कुमार वर्मा, अंशुमान मिश्रा सहित शिक्षकगण मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।