कानपुर में लापता इंजीनियर की तलाश में पुलिस की 16 टीमें जुटी, अधिकारियों का दावा, जल्द होगा पर्दाफाश
Engineer kidnapped In Kanpur मुंबई की फ्लाइट से रविवार को लौट रहे साफ्टवेयर इंजीनीयर चकेरी एयरपोर्ट के बाहर निकले थे इसके बाद ई-रिक्शा से रामादेवी चौराहे पर उतरे थे। पुलिस जल्द ही सकुशल बरामदगी का दावा कर रही है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। चकेरी एयरपोर्ट से निकलने के बाद लापता इंजीनियर स्पर्श जायसवाल रामादेवी चौराहे पर उतरे थे, जिसके बाद से उनका फोन बंद हो गया। चार दिन बाद ही उनका कोई अतापता नहीं है। ऐसे में पुलिस की 16 टीमों को इंजीनियर की तलाश में लगाया गया है। पुलिस जल्द ही मामले के पर्दाफाश का दावा कर रही है।
चकेरी के ओमपुरवा निवासी व्यापारी संजय जायसवाल का एकलौता बेटा स्पर्श साफ्टवेयर इंजीनियर है। वह रविवार को मुम्बई से फ्लाइट से कानपुर एयरपोर्ट उतरे थे।घर पहुंचने के बीच रास्ते से वह लापता हो गए। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्जकर इंजीनियर की तलाश शुरू की थी। मंगलवार को गुमशुदगी को अपहरण की धाराओं में तरमीम कर दिया गया। पुलिस की अब तक की जांच में यह सामने आया है कि इंजीनियर की फ्लाइट 3 बजकर 21 मिनट पर चकेरी एयरपोर्ट पर लैंड हुई। 3 बजकर 59 मिनट पर वह एयरपोर्ट के बाहर निकलने के बाद ई-रिक्शा से जाते हुए दिखे है। 4 बजकर 10 मिनट पर उनका मोबाइल रामादेवी चौराहे के पास बंद हो गया है। उसके बाद वह कहां गए हैं और उनके साथ क्या हुआ है, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस की 16 टीमों की उनकी तलाश में लगाया गया है, जो कि कानपुर के अलावा आसपास के जनपदों में भी भेजी गई हैं।
ई-रिक्शा चालक मिला, हुई पूछताछ
एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि जिस ई-रिक्शा चालक ने इंजीनियर एयरपोर्ट से आए, वह चालक मिल गया है। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि पहले इंजीनियर ने उनसे घंटाघर जाने के लिए पूछा था। उसने उन्हें 150 रुपये किराया बताया तो उन्होंने लोकल होने की बात कही। जिसके बाद वह रिक्शा से रामादेवी चौराहा पर ही उतर गए।
लापरवाही हर बार बना रही नाकाम
इस प्रकरण में एक बार फिर से लापरवाही सामने आई है। रामादेवी चौराहे पर लगे नगर निगम के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जब पुलिस ने यह जानने की कोशिश की रामादेवी से आगे स्पर्श कहां गए तो सामने आया कि कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस आगे की जांच नहीं बढ़ा सकी।
पांच संदिग्ध नंबरों की जांच कर रही पुलिस
पुलिस के अनुसार इंजीनियर की काल डिटेल और दस हजार अन्य मोबाइल नंबर खंगालने के बाद पुलिस को पांच संदिग्ध नंबर मिले है। पुलिस इन नंबरों पर लगातार नजर बनाए हुए है। संभवत: उन नंबरों से पुलिस को इस मामले में साक्ष्य मिलने की संभावना है।
विधानसभा अध्यक्ष से पीड़ित परिवार ने की मुलाकात
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद गुप्ता के साथ पीड़ित परिवार ने बुधवार को विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की। इस दौरान पीड़ित माता-पिता ने फफक कर अपने दर्द को उनके समक्ष रखा। साथ ही बेटे के साथ अप्रिय घटना के होने की आशंका जताई। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को फोन कर जल्द ही इंजीनियर को सकुशल बरामद करने के लिए निर्देश दिया।
पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के पदाधिकारियों ने लापता इंजीनियर स्पर्श जायसवाल के मामले में बुधवार को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा से जल्द ही इंजीनियर को सकुशल बरामद करने के आग्रह किया। जिस पर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें जल्द ही इंजीनियर को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया। इस मौकें पर विकास जायसवाल, सुशील जायसवाल, अनूप जायसवाल आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।