Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: पुलिस और सर्विलांस टीम की कार्रवाई में तस्कर दंपती समेत पांच गिरफ्तार, 75 किलो गांजा बरामद

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:51 AM (IST)

    कानपुर में चकेरी पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर 75 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक दंपती भी शामिल है। एडीसीपी क्राइम अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि गांजा ओडिशा से लाकर सचेंडी में डिलीवरी किया जाना था। गिरोह का सरगना सोहेल है जो अपनी पत्नी के साथ मिलकर गांजा तस्करी करता था।

    Hero Image
    गांजा की तस्करी करने वाले दंपती समेत पांच गिरफ्तार। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस टीम संग मिलकर तस्कर दंपती समेत पांच को गिरफ्तार कर 75 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। एडीसीपी क्राइम अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि बोलेरो गाड़ी से यह गांजा ओडिशा से लाकर सचेंडी डिलीवरी करने ले जाया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीसीपी ने बताया कि गांजे की डिलीवरी सचेंडी कंजड़पुरवा निवासी गुड्डी को की जानी थी। मूलरूप से कन्नौज के बगिया फजल इमाम निवासी सोहेल उर्फ सुहान वर्तमान में बिठूर रोड पर पत्नी मल्लिका सुल्ताना अहमद के साथ रहता है, दोनों गैंग के सरगना हैं।

    दोनों ने गांजा लाकर सचेंडी की महिला तस्कर गुड्डी को देने की बात कबूली है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि ओडिशा से वह गांजा लाकर उसे पांच-पांच किलो के पैकेट में बोलेरो से ला रहे थे।

    गांजे के इन पैकेट को वह डिग्गी में छिपाकर लाते थे। पकड़े गए गांजा तस्करों में सचेंडी के श्याम सिंह, सचेंडी कंजड़पुरवा के देवीप्रसाद शामिल हैं। आरोपितों को फतेहपुर से इटावा जाने वाले एलीवेटेड हाईवे पर रामादेवी चौराहे के ऊपर पकड़ा गया। इनके पास से 35 हजार की नकदी और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

    इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्जकर जेल भेजा गया है। सचेंडी कंजड़पुरवा निवासी गुड्डी ने बताया कि वह पुड़िया बनाकर गांजा बेचती थी। जिसे आसपास के इंजीनियरिंग कालेज के छात्र लेने आते थे।

    comedy show banner