Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीट-पीटकर हत्या करने के बाद कुत्तों को बोरियों में भरकर लगा रहे ठिकाने, बर्बरता के VIDEO देख सिहर गए लोग

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 11:16 AM (IST)

    कानपुर में आवारा कुत्तों को बेरहमी से मारने का मामला सामने आया है। कुछ लोग कुत्तों को पकड़कर पीट-पीटकर मार डालते हैं और उन्हें बोरियों में भरकर ठिकाने लगा देते हैं। आरोप है कि इसके लिए उन्हें पैसे भी मिलते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एनजीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    कुत्तों को बोरियों में भरकर ले जाते युवक। वीडियो स्क्रीन ग्रैब

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कुछ स्कूटी व बाइक सवार युवक आवारा कुत्तों को बांधकर बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करके बोरियों में भरकर ठिकाने लगा रहे हैं। यह खेल नगर निगम कैटल कैचिंग दस्ते के नाम पर किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि कुत्तों के हमले से दहशत के बाद कुछ विकृत मानसिकता के लोग आरोपितों को प्रति कुत्ता ठिकाने लगाने के एवज में 500-2000 रुपये का भुगतान कर रहे हैं। बेजुबानों से बर्बरता के वीडियो सामने के बाद एक एनजीओ संचालक ने जाजमऊ थाने में तहरीर दी है।

    मामले में तीन वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुए हैं, इन वीडियो को कुछ बाइक और स्कूटी सवार युवक कुत्तों को पीटकर बेदम करने के बाद उनका मुंह समेत चारों पैर रस्सी से बांध रहे हैं। उन्हें अलग-अलग बोरियों में भरकर गाड़ियों से ले जा रहे हैं।

    इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ वीडियो जाजमऊ के एमराल्ड गुलिस्तान का बताया जा रहा है। जाजमऊ नई चुंगी चेकपोस्ट निवासी एनजीओ संचालक द फेथफुल हैंड फाउंडेशन विद्याभूषण तिवारी ने जाजमऊ पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि प्रचलित वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Stray Dog News: यूपी में भी आवारा कुत्तों पर होगा एक्शन, इन तीन जिलों में बनाया जाएगा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर