Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर के चौबेपुर में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र व चाचा की मौत...अंतिम संस्कार में जा रहे थे

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2022 04:27 PM (IST)

    दाह संस्कार में शामिल होने एक ही बाइक से जा रहे तीन लोगों की माैत हो गई। शिवराजपुर थाना क्षेत्र में के पास पिकअप की टक्कर से दर्दनाक हादसा हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना करने के बाद पिकअप सड़क के किनारे खड्ड में पलट गई।

    Hero Image
    हादसे के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के नदीहा रोड स्थित शुक्लापुर गांव के पास बुधवार की दोपहर दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे बाइक सवारों को सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र के गांव नवबाजपुर निवासी उमाशंकर की रिश्तेदारी ककवन के कुर्सी खेड़ा गांव में थी। बुधवार को सुबह कुर्सी गांव में गमी होने की सूचना पर उमाशंकर बेटे सुधीर व भाई अमर सिंह के साथ बाइक से गांव आए थे, यहां से लौटने के दौरान नदीहा रोड के सामने शुक्लापुर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना करने के बाद पिकअप सड़क के किनारे खड्ड में पलट गई। चालक के गाड़ी के नीचे दबने के कारण उसे आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उमाशंकर, सुधीर व अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई ।

    सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर स्वजनों को सूचना दी है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में पिता- पुत्र व सहित तीन लोगों की मौत हुई है मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।