Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर : रैपर प्रिंटिंग फैक्ट्री में भीषण आग, केमिकल के ड्रम फटने से दशहत में लोग

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 04 May 2022 01:44 PM (IST)

    कानपुर में दादानगर औद्योगिक क्षेत्र में रैपर प्रिंटिंग करने वाली फैक्ट्री में आग लगने के बाद केमिकल के ड्रम तेज धमाके के साथ फट गए। अंदर काम कर रहे कर्मचारियों ने बाहर भागकर जान बचाई और दमकल की चार गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया।

    Hero Image
    दादानगर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में आग लगी।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रैपर प्रिंटिंग फैक्ट्री में बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। कर्मचारी शोर मचाते हुए बाहर भागे और इस बीच केमिकल के ड्रम तेज धमाके साथ फटने से आसपास इलाके में दहशत फैल गई। पड़ोस की फैक्ट्री, प्रतिष्ठानों और मकानों से लोग बाहर सड़क पर आ गए। फैक्ट्री मालिक के आने बाद चार दमकल वाहन पहुंचे। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काकादेव के मोती विहार निवासी संचित सहजानी की दादा नगर में एसआर फ्लेक्सी पैक के नाम से रैपर प्रिंटिंग फैक्ट्री है। बुधवार सुबह फैक्ट्री में करीब 20 कर्मचारी काम कर रहे थे। इस बीच विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट के बाद एक मशीन में आग लग गई। आग लगते ही काम कर रहे कर्मचारियों ने पहले बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली तो शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे। कर्मियों ने फैक्ट्री मालिक व पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इस दौरान पड़ोस की फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग बुझाने का भी प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें तेजी से बढ़ती गईं और तभी फैक्ट्री के अंदर दो धमाके होने से दहशत फैल गई। कर्मचारियों ने फैक्ट्री के अंदर रखे केमिकल के ड्रम फटने की बात कही।

    फजलगंज फायर स्टेशन से तीन और किदवई नगर से एक दमकल पहुंची और जवानों ने लोगों की मदद से फैक्ट्री के बाहरी हिस्से में रखे ड्रम हटवाए और आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन अधिकारी उदयभान सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी मिली है, जांच की जा रही है। नुकसान का अांकलन अभी नहीं किया गया है।