जालौन में खंभे से टकराकर बाइक सवार की मौत, बड़े भाई के स्थान पर सफाई कर लौट रहा था युवक
थाना क्षेत्र के ग्राम जरारा निवासी 32 वर्षीय युवक बृजेश बालमीकि अपने बड़े भाई कमलेश की जगह पर ग्राम रायपुर-मानपुर में सफाई कार्य करके लौट रहा था। मंगलवार की रात कोहरे के कारण बृजेश की बाइक अनियंत्रित होकर गहपुरा गांव के पास रोड किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई।

जालौन, जागरण संवाददाता। थाना क्षेत्र के जोल्हुपुर मदारीपुर रोड पर मंगलवार की रात गहपुरा श्रमदान के पास अपने गांव जा रहा एक बाइक सवार कोहरे के कारण खंभे से टकराकर घायल हो गया। वहां से निकले राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की सहायता से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के ग्राम जरारा निवासी 32 वर्षीय युवक बृजेश बालमीकि अपने बड़े भाई कमलेश की जगह पर ग्राम रायपुर-मानपुर में सफाई कार्य करके लौट रहा था। मंगलवार की रात कोहरे के कारण बृजेश की बाइक अनियंत्रित होकर गहपुरा गांव के पास रोड किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। खंभे से टकराकर युवक घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा। हेलमेट न लगाए होने के कारण उसके सिर में गहरी चोट लग गई। इसके बाद वहां से निकले राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अजय कुमार ङ्क्षसह ने मौके पर पहुंचेकर घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया और उनके स्वजन को सूचना दी। देर रात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि युवक के बड़े भाई कमलेश पिछले 10 दिन से बीमार चल रहे थे। जो सफाई कर्मी हैं। कुछ दिनों से भाई की जगह वह गांव में सफाई करने जाता था। मृतक की पत्नी और इकलौते बेटे की पहले ही बीमारी से मौत हो गई थी। युवक की मौत से बूढ़ी मां सुमित्रा देवी और पिता बच्चू बाल्मीकि को गहरा सदमा लगा है। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।