Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नौज में भाजपा बूथ अध्यक्ष के बेटे की हत्या, खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकला था वो

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 22 May 2022 04:48 PM (IST)

    कन्नौज में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव भौंसे नगला में रहने वाले भाजपा बूथ अध्यक्ष का बेटा खेतों में पानी लगाने जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसकी हत्या के बाद शव बाइक से दूसरे गांव में ले जाकर खेत में फेंक दिया गया।

    Hero Image
    भाजपा बूथ अध्यक्ष के बेटे का कत्ल के बाद सनसनी फैल गई।

    कन्नौज, जागरण संवाददाता। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में भाजपा बूथ अध्यक्ष के बेटे की हत्या कर दी गई। उसका शव चार किलोमीटर दूर महुआ नगला गांव में खेत पर पड़ा मिला। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण करके पूछताछ की। पुलिस टीम वारदात का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली छिबरामऊ के गांव भौंसे नगला निवासी जगवीर सिंह भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं और ताजपुर रोड पर बकरी मंडी के पास जूता चप्पल की दुकान है। उनके बेटे 20 वर्षीय संजय राजपूत भी दुकान पर बैठते थे। शनिवार रात 8.30 बजे के करीब खेत में पानी लगाने की बात कहकर वह बाइक से चले गए थे। सुबह तक वापस न लौटने पर स्वजन ने तलाश शुरू की। मक्के के खेत में फसल टूटी हुई मिली और पास ही खून बिखरा था और फावड़ा पड़ा था। इसके बाद स्वजन तलाश में जुट गए और बाइक के पहिये के निशान देखते हुए महुआ नगला गांव पहुंचे। यहां कुंवरपुर निवासी वीरपाल के मक्के के खेत में संजय का शव पड़ा मिला। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

    मौके पर पहुंचे डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम ने पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने स्वजन से पूछताछ की लेकिन वे हत्या को लेकर कोई बात नहीं बता सके और रंजिश से भी इन्कार कर दिया। एसपी ने जल्द वारदात का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि संजय की बाइक से उसका शव लादकर महुआ नगला तक लाया गया। रास्ते में जगह-जगह खून बिखरा हुआ था और पैर नीचे लटका होने से घिसटता रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं, घटना की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।