Dimple Yadav Controversy: मौलाना साजिद के बयान के बाद भाजपा नेता जमाल सिद्दीकी ने की डिंपल पर टिप्पणी, जानें क्या बोले
Dimple Yadav and Maulana Sajid Controversy मौलाना साजिद के बाद अब भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बुधवार को कानपुर में डिंपल यादव को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा डिंपल यादव जिस तरह के कपड़े पहनकर मस्जिद गई थीं वो वहां पर पहनना वर्जित है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। Dimple Yadav and Maulana Sajid Controversy: सपा सांसद डिंपल यादव पर विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी के बाद अब भाजपा नेता का बयान आया है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी बुधवार को कानपुर पहुंचे। उन्होंने कहा, संसद भवन के बगल में स्थित मस्जिद में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव जिस तरह का पहनावा पहनकर गई थीं, उस तरह के पहनावे में महिलाएं मस्जिद में नहीं जा सकतीं । किदवई नगर स्थित रायल आर्किड होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि वहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित है।
उनके मुताबिक अखिलेश वहां पर लोगों से हंस हंस के बात भी कर रहे थे, यह उचित नहीं है । उन्होंने कहा कि अखिलेश का तंबू पूरी तरह से मुसलमानों के बंबू पर टिका हुआ है और मुसलमान उन्हें पूरी तरह समझ गया है। इस बार मुसलमान उनका पूरी तरह बहिष्कार कर देगा।
अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुताबिक अखिलेश यादव ने कभी मुसलमानों का सम्मान भी नहीं किया और ना ही उन्हें उचित स्थान पर भागीदारी दी। जब वह सांसद बने तो उन्हें किसी मुसलमान को विपक्ष का नेता बनना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
उन्होंने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा डा. कलाम यूथ स्टार्टअप अवार्ड का आयोजन कर रहा है। 12 अगस्त को इसके लिए देशभर से चुने गए अल्पसंख्यक समाज के तमाम स्टार्टअप को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन दिल्ली में भाजपा कार्यालय में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को डा. कलाम की पुण्यतिथि से 12 अगस्त को मनाए जाने वाले युवा दिवस तक इस कार्यक्रम के लिए आनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। अब तक इसमें 22,300 आवेदन आ चुके हैं और उत्तर प्रदेश से भी 400 आवेदन आए हैं। इन सभी को शार्ट लिस्ट कर लिया क्या है। इसके लिए पूरे देश को आठ जोन में बांटा गया था। इसके बाद होटल में ही आयोजित डा. कलाम यूथ स्टार्टअप अवार्ड के दौरान अल्पसंख्यक युवा उद्यमियों के साथ संवाद भी करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।