कानपुर में हाईवे किनारे खड़ी कार पर लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दमकल ने बुझाया
कानपुर के चकेरी इलाके में हाईवे किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन कार पूरी तरह जल गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। वैभव दुबे नामक व्यक्ति जिम जाने के लिए कार खड़ी करके गया था तभी यह हादसा हुआ। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है पर तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी के अहिरवां में हाइवें किनारे खड़ी कार में अचानक आग लग गई। घटना के बाद यहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। इससे जाम की भी स्थिति बन गई। लोगों ने पर पुलिस और दमकल को सूचना दी।
इसके बाद जाजमऊ फायर स्टेशन से पहुंची दमकल ने कार पर लगी आग को बुझाया। पर , कार लगभग जलकर खाक हो चुकी थी। वहीं, गनीमत रही की इस दौरान कार पर कोई नहीं था। नहीं, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जाजमऊ के परदेवनपुरवा निवासी वैभव दुबे सोमवार सुबह अपनी कार से संजीव नगर स्थित जिम गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी कार संजीव नगर कट (अंशिका ब्रेकरी के पास) कार खड़ी कर दी। इसके बाद वह इसके सामने जिम चले गए। इस दौरान उनकी खड़ी कार धुएं के साथ आग जलने लगी।
इसपर रहागीरों और दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोग कार से बचकर दूर से निकलने लगे। एक तरह से भगदड़ जैसी स्थित हो बन गई। यह देख आसपास के लोगों ने सुरक्षा के लिहाज वाहनों को निकलने से रोक दिया। जिससे यातायात प्रभावित होने लगा।
वहीं, आग बुझाने का प्रयास भी करने के साथ पुलिस व दमकल को सूचना दी । इसके बाद मौके पर जाजमऊ फायर स्टेशन से पहुंची एक दमकल कार में लगी आग को बुझाया। लेकिन , कार में काफी नुकसान हो चुका था। वहीं, कार में आग लगने की जानकारी पर मालिक भी वहां पहुंचा।
वह कार जलते देख हक्का बक्का रह गया। फिर लोगों के समझाने पर खुद के सुरक्षित होने राहत सांस ली। वहीं, खड़ी कार में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
मामले में जाजमऊ फायर स्टेशन कार्यवाहक प्रभारी सुधीर कुमार वर्मा ने बताया कि कार चलकर आई थी, उसमें तकनीकी खराबी होने से आग लगने के अनुमान है, गनीमत रही कार ड्राइविंग के दौरान आग नहीं लगी। बताया की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।