Kanpur News : दिनदहाड़े घर में घुसकर जेवर-नकदी लूटी, महिला को पीटकर किया बेहोश
कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के हरबसपुर गांव में एक घर में दिनदहाड़े लूटपाट हुई। बदमाश घर में घुसकर महिला से मारपीट कर बेहोश कर दिया और गहने और नकदी लूट ली। पुलिस को घटना संदिग्ध लग रही है क्योंकि ताले चाबी से खोले गए थे और छत पर चढ़ने का कोई बाहरी रास्ता नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, घाटमपुर । सजेती थानाक्षेत्र के हरबसपुर गांव में दिनदहाड़े एक घर में घुसकर बदमाश ने लूटपाट की। घटना के दौरान घर पर सिर्फ महिला थी। बताया गया कि बदमाश ने उनके साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गईं। हालांकि, पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
गांव निवासी अतुल शर्मा सूरत में नौकरी करते हैं। घर पर पत्नी 30 वर्षीय शारदा, तीन बच्चे, मां कमलेशा और मामा राकेश रहते हैं। बुधवार सुबह कमलेशा चारा लेने गई थीं। बच्चे स्कूल गए थे और मामा भी घर पर नहीं थे। शारदा के मुताबिक करीब नौ बजे छत के रास्ते से एक बदमाश घर में घुस आया। उसके हाथ में धारदार हथियार था।
विरोध करने पर किया हमला
विरोध पर बदमाश ने हमला किया और उनका सिर दीवार से लड़ा दिया। इससे वह बेहोश हो गईं। इसके बाद उसने बक्से में रखे कान के बाले, लाकेट, माला, तोड़ियां और 10 हजार रुपये निकालकर भाग निकला। होश आने पर बक्से व अलमारी खुले मिले। शोर मचाने पर पड़ोसी जुट गए।
पुलिस को जांच में मिला कि अलमारी-बक्से के ताले तोड़ने के बजाय चाबी से खोले गए हैं। बाहर से छत पर चढ़ने का कोई उपाय भी नहीं दिखा। घटना की पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगी, इससे पुलिस को संदेह है। सजेती इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के मुताबिक जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।