Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद संकट से किसान पस्त, कृषि अधिकारी नशे में मस्त, डीएम ने बैठक में सुनाई Call Recording

    By shiva awasthi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 23 Aug 2025 10:03 PM (IST)

    कानपुर में खाद संकट के बीच जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह पर नशे में बिठूर विधायक से बात करने का आरोप लगा है। विधायक ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जिसके बाद जांच शुरू हो गई है। अधिकारी खाद संकट की बैठक से भी गायब रहे। जिलाधिकारी ने कार्रवाई की सिफारिश करते हुए शासन को पत्र भेजा है। वर्तमान में कृषि अधिकारी छुट्टी पर हैं।

    Hero Image
    नशे में जिला कृषि अधिकारी ने बिठूर विधायक से की बात।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में खाद संकट को लेकर किसानों पस्त हैं, वहीं कृषि अधिकारी नशे में मस्त हैं। इसकी बानगी नशे की हालत में बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा से बात कर रहे जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह ने दिखाई है। नशे में होने के शक पर विधायक ने काल रिकार्डिंग जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को भेजी तो उन्होंने प्राथमिक जांच के तहत उप कृषि निदेशक आरएस वर्मा से रिपोर्ट मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद संकट को लेकर अफसरों की बैठक में भी जिला कृषि अधिकारी नदारद रहे। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेजा है।

    दैनिक जागरण जिले में खाद वितरण व उपलब्धता के बीच की समस्या लगातार उठा रहा है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह इसे लेकर रोज कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की रिपोर्ट ले रहे हैं। मंगलवार रात बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने क्षेत्र में खाद की समस्या को लेकर कृषि अधिकारी अमर सिंह को फोन मिलाया। उनसे खाद संकट के संबंध में सवाल किया तो जवाब देने में अधिकारी की आवाज लड़खड़ाने लगी।

    विधायक ने कई बार नशे में होने का सवाल किया पर उन्होंने जवाब नहीं दिया। बुधवार सुबह जब कृषि विभाग के अधिकारी डीएम की बैठक में पहुंचे तो जिला कृषि अधिकारी गायब रहे। डीएम ने उपनिदेशक कृषि से उनके नहीं आने का कारण पूछा। इसके बाद सीडीओ दीक्षा जैन ने कृषि अधिकारी को फोन कर लोकेशन मांगी तो बैठे की फोटो वाट्सएप पर भेजी, जिससे सीडीओ नाराज हो गईं। जिलाधिकारी ने विधायक से बातचीत की रिकार्डिंग बैठक में सभी को सुनाई।

    उपनिदेशक कृषि खाद की प्रगति को लेकर जवाब नहीं दे पाए। इसपर जिलाधिकारी और नाराज हुए। उधर, जिला कृषि अधिकारी शनिवार को मेडिकल का प्रार्थना पत्र लगाकर छुट्टी पर चले गए हैं। डीएम ने विभागीय कार्यों का संचालन का प्रभार दूसरे अधिकारी को सौंपने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी नशे की हालत में थे। इसीलिए रिकार्डिंग डीएम को भेजी, जिस पर कार्रवाई हुई है। अधिकारी जनता के कार्यों में लापरवाही करेंगे तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: SIT खोलेगी Akhilesh के और राज, करीबी तीन सीओ, इंस्पेक्टर व दो केडीए अधिकारियों को नोटिस

    इधर, खाद लेने गए किसान की धक्का-मुक्की से दरवाजे में दबकर अंगुली कटी

    शिवराजपुर के सखरेज गांव में खाद लेने गए किसान की धक्का मुक्की के दौरान दरवाजे में दबने से अंगुली कट गई। शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाल कर उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। घायल ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है। सखरेज गांव निवासी पवन मिश्रा गांव स्थित साधन सहकारी समिति में शुक्रवार को खाद लेने के लिए गए थे। पवन ने बताया कि यहां पर कतार में लगने के बाद दोपहर को जब वह कार्यालय के पास पहुंचा तो पैसा जमा करने के दौरान किसी ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। जिससे उनकी उंगली दरवाजे में दबने से कट गई। घायल अवस्था में शोर मचाने के बाद दरवाजा खोला गया। उंगली कटने से खून बहने पर लोगों ने उसे उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां पर उपचार किया गया। प्रभारी निरीक्षक वरुण शर्मा ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है और कोई तहरीर भी नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें- Online Gaming App के नाम पर फर्जीवाड़ा, हर खेलने वाला हारता, गिरफ्तार 10 साइबर ठग ने खोले राज