Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: फर्जी दरोगा बना था जीजा और साला उसका फॉलोवर, नौकरी के नाम पर लेता था पैसा; दोनों गिरफ्तार

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:50 PM (IST)

    घाटमपुर में एक फर्जी दारोगा और उसके साले को सजेती पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी आजाद सिंह नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूल रहा था। उसके पास से फर्जी आईडी एयर पिस्टल और पुलिस की वर्दी बरामद हुई है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वह कई जगहों पर ठगी करके भागा है और अपने नाम भी बदलता रहा है।

    Hero Image
    फर्जी दारोगा बने जीजा और साला उसका फालोवर। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, घाटमपुर। जीजा फर्जी दारोगा बना था और साले को अपना फालोवर रखा हुआ था। सजेती पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से फर्जी आईडी, एयर पिस्टल, वर्दी, गश्ती प्रपत्र आदि बरामद हुआ है। फर्जी दारोगा ने कई लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ले रखे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही क्षेत्र में वाहनों से भी वसूली कर चुका है। दोनों पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। फर्जी दारोगा की पहचान आजाद सिंह पुत्र मान सिंह के रूप में हुई है। वह बीते कुछ वर्ष से डुहरू स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था।  उसने साले डुहरू निवासी 21 वर्षीय सौरभ सिंह भदौरिया पुत्र जयवीर सिंह को अपना फालोवर रखा हुआ था।

    गांव में सब कोई उसे दारोगा ही मानता था। डुहरू के साथ ही आसपास के गांव अमौली, कोहरा में उसके द्वारा लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये वसूलने की बात भी आई है। एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।

    इस तरह पकड़ा गया

    अमौली में हुई एक चोरी के एक मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों को उठाकर जांच कर रही थी। पुलिस को एक बाहरी कार के गांव आने-जाने का भी पता चला था। लोगों ने बताया कि कार चालक पुलिस विभाग में ही दारोगा है।

    पुलिस ने इस पर फोन करके उसे बुलाया तो वह थाना पहुंचा। पुलिस से बातचीत में वह गोलमोल बातचीत करने लगा तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उससे पीएनओ नंबर मांगा तो उसने नहीं दिया। इसके बाद उसे बैठा लिया गया।

    पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

    पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम आजाद कुमार जादौन है और वह कौशांबी जिले का रहने वाला है। बताया कि उसकी तैनाती 2019 में हुई थी और वर्तमान पोस्टिंग प्रयागराज के धूमनगंज कोतवाली में है। लेकिन, पुलिस ने जब वहां जानकारी की तो पता चला कि इस नाम का कोई दारोगा यहां नहीं है।

    इसके बाद कभी वह इटावा तो कभी हमीरपुर में तैनाती बताने लगा। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह कई जगहों से ठगी करके भागा है। पूछताछ में वह अपने नाम भी बदलता रहा। पुलिस के मुताबिक आरोपित के पता और नाम की पुष्टि की जा रही है।

    बरामद हुई एयर पिस्टल

    पुलिस को उसके पास से तीन फर्जी आईडी, एक वर्क गश्ती प्रपत्र, एक मोबाइल, दो बेल्ट, तीन नेमप्लेट, चार पीतल के स्टार, दो पी कैप और एक बैरेट कैप, एक पुलिस का प्रतीक चिह्न लोगो, एक एयरर पिस्टल मय होलस्टर और एक बाइक बरामद हुई है।