फर्रुखाबाद में मुठभेड़, वांछित चल रहे बदमाश ने की फायरिंग, पुलिस ने पैर में गोली मार पकड़ा
फर्रुखाबाद में कायमगंज पुलिस और एसओजी टीम की बुधवार तड़के पितौरा-नरसिंहपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मैनपुरी निवासी सिकंदर गिहार पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। चिकित्सक के पिता की जेब काटने वाले मैनपुरी के बदमाश को मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। बदमाश के खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश अंतर जनपदीय अपराधी है।
कायमगंज के मुहल्ला सधबाड़ा निवासी डा. संजीव अग्रवाल के पिता राजकुमार उर्फ रज्जू अग्रवाल 26 जुलाई को बाइक से चिलांका-पटवन गली रोड होकर अपने घर आ रहे थे। पीछे से बाइक सवार दो युवक आए। बाइक चला रहे युवक ने अपने साथी को छोड़ने को कहा था। राजकुमार ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। तभी राजकुमार की जेब काटकर 50 हजार रुपये चोरी कर लिए थे।
इस घटना को लेकर एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी, कायमगंज कोतवाल अनुराग मिश्रा, कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह और सर्विलांस टीम मंगलवार रात 12 बजे के करीब पितौरा से गांव नरसिंहपुर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक से दो बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस ने बदमाशों को रोका तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। कच्चे रास्ते में उतारने पर बाइक बेकाबू होकर गिर गई। इस दौरान जनपद इटावा थाना फ्रैंड्स कालोनी क्षेत्र के कोकपुरा निवासी सर्वेश उर्फ सूखा पुत्र स्व. सूबेदार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। बाइक चला रहे जनपद मैनपुरी थाना करहल क्षेत्र के गिहार कालोनी निवासी सिकंदर गिहार उर्फ अरुण पुत्र सुनील गिहार उर्फ जगदीश ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में सिकंदर के बाएं पैर में गोली लग गई। रात 1:50 बजे सिकंदर को सीएचसी लाया गया। वहां से लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। एएसपी डा. संजय कुमार ने बताया कि बदमाश सिकंदर के पास से छह हजार रुपये, एक तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा व बाइक बरामद हुई है। उसने ही राजकुमार की जेब काटकर 50 हजार रुपये चोरी किए थे। उसके खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें कायमगंज में दो, इटावा में छह, आगरा में दो, फिरोजाबाद में आठ, मैनपुरी में छह मुकदमे दर्ज हैं। सिकंदर के साथी की तलाश की जा रही है।
बैंक व अस्पताल के बाहर करते हैं रेकी
बदमाश सिकंदर ने पूछताछ में बताया कि उसने जनपद इटावा थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के कोकपुरा सर्वेश उर्फ सूखा पुत्र स्व. सूबेदार के साथ लिफ्ट लेकर 50 हजार रुपये की जेब काटी थी। वह बैंक व अस्पताल के बाहर रेकी करते थे। रेकी के दौरान वह लोग व्यक्ति को चिह्नित कर घटना को अंजाम देते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।