Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood in Kanpur: गंगा का जलस्तर बढ़ा, ब्रह्मवर्त खूटी डूबी; पुजारी बोले- ये अच्छी बारिश के संकेत

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 12:19 PM (IST)

    पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बिठूर के ब्रह्मवर्त घाट पर ब्रह्मा मंदिर की ब्रह्म खूंटी डूब गई जो अच्छी बारिश का संकेत है। हालांकि इससे ग्वालटोली नवाबगंज और बिठूर के कटरी क्षेत्र के किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि सब्जी के खेत और अमरूद के बगीचे बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं।

    Hero Image
    ब्रम्हावर्त घाट की खूंटी डूबी (रात 10 बजकर 40 मिनट की तस्वीर) जागरण

    संवाद सहयोगी, बिठूर (कानपुर)। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से मंगलवार रात 10.40 पर बिठूर के ब्रह्मवर्त घाट स्थित ब्रह्मा मंदिर की ब्रह्म खूटी डूब गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर के पुजारी रूपम द्विवेदी ने बताया देर रात देखा गया तो खूंटी डूबी थी, तीर्थ पुरोहित देव कुमार द्विवेदी ने बताया ब्रह्मवर्त खूटी का डूबना अच्छी बारिश होने का प्रमाण होता है। वैसे अगस्त या सितंबर माह में ब्रह्माखूटी डूबती थी लेकिन पिछली बार जुलाई माह में खूटी डूब गई थी।

    वहीं ब्रह्मवर्त खूटी के डूबने से ग्वालटोली, नवाबगंज, बिठूर, क्षेत्र के कटरी इलाके के किसानो की समस्या आने वाले दिनों में बढ़ सकती है।कटरी में सब्जी के खेत और अमरूद के बगीचे बाढ़ की चपेट में आ सकते है, जिससे कटरी के बनिया पुरवा दुर्गापुरवा, मक्कापुरवा,चैनपुरवा,भगवान दीन पुरवा के लोगो की मुश्किलें बढ़ सकती है।