Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBTU Convocation: एचबीटीयू में स्वर्ण पदकों की दौड़ में आगे निकलीं छात्राएं, 18 में से 10 स्वर्ण पदक उनके नाम

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:51 PM (IST)

    कानपुर के एचबीटीयू विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में इस बार छात्राओं ने स्वर्ण पदकों की दौड़ में छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। विश्वविद्यालय के 18 स्वर्ण पदकों में से 10 छात्राओं ने जीते हैं। समारोह में 1015 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी। कुलाधिपति स्वर्ण सहित तीन पदक पंखुड़ी गुप्ता को मिलेंगे। समारोह में मेधावियों के साथ 14 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।

    Hero Image
    एचबीटीयू में दीक्षा समारोह की तैयारियों को लेकर प्रेसवार्ता करते कुलपति प्रो. समशेर (मध्य में) । जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) के दीक्षा समारोह में स्वर्ण पदकों की दौड़ में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। विश्वविद्यालय के कुल 18 स्वर्ण पदकों में से 10 पदक छात्राओं ने जीते हैं। कुल 50 पदकों में छात्रों ने 27 पदक प्राप्त किए हैं, लेकिन स्वर्ण पदक की श्रेणी में छात्राओं ने अपनी मेहनत और गुणवत्ता के साथ यह साबित कर दिया है कि वे पढ़ाई में छात्रों से आगे हैं। इस दीक्षा समारोह में कुल 1,015 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचबीटीयू का दीक्षा समारोह 19 सितंबर, शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। कुलपति डा. समशेर ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 1,015 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी। इनमें 699 छात्र और 316 छात्राएं शामिल हैं। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व छात्र और इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन अरविंदर सिंह साहनी और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल व अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण उपस्थित रहेंगे।

    बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा पंखुड़ी गुप्ता (9.3 सीजीपीए) को कुलाधिपति स्वर्ण सहित तीन पदक प्राप्त होंगे, जिसमें प्रमोद चतुर्वेदी स्मृति विशिष्ट पुरस्कार भी शामिल है। इस पुरस्कार के तहत उन्हें 40 हजार रुपये नकद और सिल्वर मेडल दिया जाएगा। कुलाधिपति रजत पदक अभय कुमार यादव (9.3 सीजीपीए) और कांस्य पदक उत्कर्ष अग्रवाल (9.1 सीजीपीए) को प्रदान किया जाएगा।

    कुलपति ने बताया कि समारोह में मेधावियों के साथ 14 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनमें से तीन शिक्षकों को कुलाधिपति स्वयं सम्मानित करेंगी। इस बार मानद उपाधि नहीं दी जा रही है। दीक्षोत्सव के विजेताओं को मंच पर सम्मानित करने के साथ ही औरैया की 100 आंगनबाड़ियों को किट का वितरण भी किया जाएगा। वार्ता में प्रो वीसी प्रो. दीप्तिक परमार, कुलसचिव डा. अमित राठौर, प्रो. ललित कुमार सिंह, प्रो. प्रवीण पांडेय शामिल रहे।

    इनका होगा शुभारंभ, लगेगा रक्तदान शिविर

    प्रो. समशेर ने कहा कि फूड टेक्नोलाजी विभागों में सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना, 1999 बैच की ओर से दी गई एंबुलेंस, 115 सीटर छात्रावास, तीन प्रयोगशालाओं, बैडमिंटन कोर्ट, ई-आफिस, फूड टेक्नोलाजी के सेंटर आफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर के अवसर पर विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर और 100 टीबी मरीजों के लिए पोषक पोटली वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- CSA University Kanpur के 27वें दीक्षांत समारोह में 649 छात्रों को उपाधि, 63 मेधावियों को मेडल से सम्मान

    यह भी पढ़ें- CSJMU Kanpur का दीक्षा समारोह, सिंदूर के पौधारोपण से होगी समारोह की शुरुआत