पार्किंग विवाद में रिटायर्ड इंजीनियर ने चबा ली सचिव की नाक, कानपुर में हाई प्रोफाइल सोसाइटी में हुई घटना
कानपुर के रतन प्लैटनेट अपार्टमेंट में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक रिटायर्ड इंजीनियर ने सोसाइटी के सचिव की नाक चबा ली जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घायल सचिव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नारामऊ स्थित रतन प्लैटनेट अपार्टमेंट में पार्किंग के विवाद में रविवार शाम सेवानिवृत्त इंजीनियर और सोसाइटी के सचिव से मारपीट कर उनकी नाक चबा ली, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उनके बेटे ने उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए बिठूर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
नारामऊ रतन प्लैटनेट अपार्टमेंट में सेवानिवृत्त इंजीनियर रूपेंद्र सिंह यादव परिवार के साथ रहते हैं। वह सोसाइटी के सचिव भी है। बेटे प्रशांत ने बताया रविवार शाम उनके पिता के पास सोसायटी में ही रहने वाले क्षितिज मिश्रा का फोन आया।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्किंग में किसी और की गाड़ी खड़ी है। इस पर उन्होंने गार्ड भेजकर गाड़ी हटवाने की बात कही, लेकिन क्षितिज ने तेज आवाज में बात करते हुए उनके पिता को नीचे बुलाया।
पिता रूपेंद्र सिंह जैसे ही नीचे पहुंचे क्षितिज ने उनके पिता पर पहले थप्पड़ बरसाए फिर अचानक से उनकी नाक चबा डाली जिससे वह लहूलुहान होकर पार्क में गिर पड़े। मारपीट की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
बेटे प्रशांत ने उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। प्रशांत ने बताया कि हमले से नाक के आगे का हिस्सा अलग हो गया है अब वह पिता को इलाज के लिए दिल्ली ले जाएंगे।
प्रशांत ने आरोपी क्षितिज के खिलाफ बिठूर थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी प्रेमचंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजकर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।