IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कानपुर के लाल ने किया कमाल, खुशी से झूम उठे देशवासी
IND vs PAK Match में कानपुर में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर खूब उत्साह रहा। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए जिससे पाकिस्तान की टीम कम स्कोर पर सिमट गई। भारत की जीत के बाद शहर में जमकर आतिशबाजी हुई और लोगों ने जश्न मनाया। कुलदीप के प्रदर्शन की सभी ने सराहना की।

जागरण संवाददाता, कानपुर। INDIA vs PAK Match चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर चाइनामैन कुलदीप यादव की फिरकी का जादू दिखा। कुलदीप ने एशिया कप के खेले गए मैच में टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम को 127 रनों के कम स्कोर पर रोका।
इंडिया टीम की जीत में कुलदीप ने अपना योगदान दिया। वे पहले मैच में यूएई के खिलाफ मात्र सात रन देकर चार विकेट झटक चुके हैं।
भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर शहर में भी जमकर उत्साह दिखा। मैच शुरू होते ही क्लबों और गली मुहल्लों में क्रिकेट का टशन दिखने लगा।
जीत के बाद जाजमऊ, मेस्टन रोड, ग्वालटोली, गोविंद नगर, किदवई नगर लालबंगला और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में क्रिकेट प्रेमियों ने जीत का जश्न आतिशबाजी से मनाया।
टीम इंडिया की जीत में कुलदीप की भूमिका अहम रही। उन्होंने चार ओवरों में 18 रन देकर तीन विकेट झटके। कुलदीप के प्रदर्शन पर अन्य खिलाड़ियों ने भी तारीफ की।
यह भी पढ़ें- गाजीपुर में 'हथौड़ा' गांव वाले 'सूर्यकुमार यादव' बने एशिया कप के कप्तान, गांव में शुरू हुआ जश्न
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।