IND A vs AUS A Final: अर्शदीप-हर्षित की स्विंग-रफ्तार और प्रभसिमरन का आतिशी शतक, आस्ट्रेलिया को हरा भारत ए ने जीती सीरीज
ग्रीनपार्क स्टेडियम कानपुर में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के मैदान पर उतरते ही स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जोरदार उत्साह दिखाया। आस्ट्रेलिया ने 316 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 46 ओवर में मैच जीत लिया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। ग्रीन पार्क में रविवार को सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन के शतक की बदौलत भारत ए ने आस्ट्रेलिया ए को दो विकेट से मात देकर तीन वनडे मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। प्रभसिमरन ने 68 गेंदों पर सात छक्के और आठ चौकों की मदद से 102 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम के लिए जीत नींव रखी। आस्ट्रेलिया ए के 49.1 ओवर में 316 रनों के जवाब में भारत ए ने लक्ष्य को 46 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। अंतिम मुकाबले अभिषेक और तिलक का बल्ला जरूर खामोश रहा, लेकिन प्रभसिमरन की शतकीय और कप्तान श्रेयस अय्यर और रियान पराग की अर्धशतकीय पारी ने रोमांचक मुकाबले में भारत ए को दो विकेट से जीत दिलाई। इससे पहले दो मैचों की चार दिवसीय सीरीज को भी भारत ए ने 1-0 से अपने नाम किया था।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज के अंतिम मैच में शतकीय पारी के दौरान शाट लगाते बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह। जागरण
अभिषेक व तिलक का बल्ला रहा खामोश
एशिया कप में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले नए सिक्सर किंग अभिषेक शर्मा का बल्ला अंतिम मुकाबले में भी खामोश रहा। दूसरे वनडे में टीम से जुड़े अभिषेक मैच की पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए थे, जबकि सीरीज के तीसरे मुकाबले में 22 रनों की पारी खेलकर कुछ उम्मीद जरूर जगाई। लेकिन, उनकी पारी दो चौकों तक ही सिमटकर रह गई। वहीं, दूसरे वनडे में भारत ए की पारी को 96 रन बनाकर संभालने वाले तिलक (3) भी अंतिम मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए और टाड मर्फी की गेंद पर स्विप शाट लगाने के चक्कर में पगबाधा हुए।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज के अंतिम मैच में भारत ए के खिलाफ शाट लगाने के बाद रन लेते बल्लेबाज जैक एडवर्ल्ड और लियम स्काट। जागरण
प्रभसिमरन, श्रेयस और पराग चमके
सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने अक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहली गेंद से बड़े शाट लगाए। कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद टीम को जीत दिलाने का जिम्मा कप्तान श्रेयस और रियान पराग ने उठाया और चौथे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत किया। अर्धशतक पूरा होने के बाद श्रेयस अय्यर (62) और रियान पराग (62) पर तनवीर की फिरकी में फंसे। आस्ट्रेलिया ए दौरे के लिए वनडे टीम के उप कप्तान बनाए गए श्रेयस ने सात चौके और एक छक्का जड़ा। दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे रियान ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज के अंतिम मैच में भारत ए के खिलाफ शानदार खेल पर बल्लेबाज जैक एडवर्ल्ड को बधाई देते गेंदबाज अर्शदीप। जागरण
अर्शदीप और हर्षित ने दिखाई स्विंग और रफ्तार
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम के निर्णय को भारत ए के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने शुरुआती आठ ओवर में गलत साबित कर दिया। अर्शदीप और हर्षित ने मैदान के दोनों छोर (पवेलियन एंड और मीडिया एंड) से पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाते हुए गेंद को स्विंग कराया। अर्शदीप ने सलामी जोड़ी मैकेंजी हार्वे (7) और विकेटकीपर बल्लेबाज जैक फ्रेजर(5) को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरे छोर पर हर्षित राणा ने हैरी डिक्सन (1) और लैचन हार्ने (16) का विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। आठ ओवर में 44 रनों पर शुरुआती चार झटके लगने के बाद कंगारू टीम पारी को कूपर कोनोली और लैचन शाह ने संभालते हुए सौ रन के पार पहुंचाया। 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर लैचन शाह (32) निशांत सिंधु की गेंद पर आउट हुए। दूसरे छोर पर अर्धशतक पूरा करने वाले कोनोली (64) को आयुष ने फिरकी में फंसाते हुए अभिषेक के हाथों बाउंड्री पर कैच कराया।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ए व आस्ट्रेलिया ए का मैच देखते दर्शक। जागरण
कप्तान जैक और स्काट की साझेदारी ने संभाली पारी
135 रनों पर छह विकेट गिरने के बाद आस्ट्रेलिया को लियम स्टाक और कप्तान जैक एडवर्ड्स ने संभालते हुए सातवें विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी की। लियम (73) 41.3 ओवर में आयुष की गेंद पर छह छक्के लगाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान का साथ देने आए टाड मर्फी (2) और तनवीर संघा (12) पर आउट हुए। कप्तान जैक एक छोर संभाले रहे और 75 गेंदों पर 89 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाएं। वे 49.1 वें ओवर में अर्शदीप की गेंद पर श्रेयस के हाथों कैच हुए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन, आयुष बडोनी ने दो, गुरजपनीत और निशांत सिंधु ने एक-एक विकेट लिया।
स्कोर बोर्ड : भारत ए और आस्ट्रेलिया ए फाइनल
- मैन आफ द सीरीज रियान पराग।
- मैन आफ द मैच प्रभसिमरन सिंह।
- आस्ट्रेलिया ए : 316/10 (49.1 ओवर)
खिलाड़ी रन गेंद 4/6
- मैकेंजी हार्वे का. रियान बो. अर्शदीप 7 11 1/0
- जेक फ्रेजर का. विप्रराज बो. अर्शदीप 5 7 1/0
- कूपर का. अभिषेक बो. आयुष 64 49 5/4
- हैरी का. रियान बो. हर्षित 1 4 0/0
- लैचन हार्ने का. रियान बो. हर्षित 16 12 2/1
- लैचन का. गुरजपनीत बो. निशांत 32 34 3/1
- लियम का. सब सूर्यांश बो. आयुष 73 64 1/6
- जैक का. श्रेयस बो. अर्शदीप 89 75 8/3
- टाड का. विप्रराज बो. गुरजपनीत 2 3 0/0
- तनवीर बो. हर्षित राणा 12 19 1/0
- टाम स्ट्रैकर नाबाद 6 17 0/0
अतिरिक्त रन : 9
विकेट पतन : 7/1 (2.2 ओवर), 22/2 (4.1 ओवर), 24/3 (5.2 ओवर), 44/4 (7.6 ओवर), 115/5 (17.6 ओवर), 135/6 (20.6 ओवर), 287/7 (41.3 ओवर), 290/8 (42.1 ओवर), 300/9 (44.5 ओवर), 316/10 (49.1 ओवर)
गेंदबाजी : अर्शदीप 10-2-38-3, हर्षित राणा 9.1-0-61-3, विप्रराज निगम 6-0-60-0, गुरजपनीत सिंह 6-0-39-1, निशांत सिंधु 7-0-57-1, आयुष बडोनी 6-0-31-2, अभिषेक शर्मा 4-0-19-0, रियान पराग 1-0-9-0
भारत ए : 322/8 (46 ओवर)
खिलाड़ी रन गेंद 4/6
- अभिषेक का. तनवीर बो. टाड मर्फी 22 25 2/0
- प्रभसिमरन का. सब सदरलैंड बो. तनवीर 102 68 8/7
- तिलक पगबाधा टाड मर्फी 3 6 0/0
- श्रेयस का. कूपर बो. तनवीर 62 58 7/1
- रियान का. टाम बो. तनवीर 62 55 5/3
- आयुष का. मैकेंजी बो. टाड 21 20 2/0
- निशांत का. लैचन बो. तनवीर 2 7 0/0
- विप्रराज नाबाद 24 32 2/1
- हर्षित बो. टाड मर्फी 0 1 0/0
- अर्शदीप नाबाद 7 4 0/1
अतिरिक्त रन : 17
विकेट पतन : 83/1 (11.2 ओवर), 89/2 (13.1 ओवर), 145/3 (19.1 ओवर), 262/4 (34.3 ओवर), 275/5 (36.2 ओवर), 285/6 (38.3), 301/7 (43.5), 301/8 (43.5)
गेंदबाजी : टाम स्ट्रैकर 7-0-64-0, जैक 9-1-55-0, लियम स्टाक 6-0-44-0, तनवीर 10-0-72-4, टाड मर्फी 10-0-42-4, कूपर कोनोली 4-0-41-0
यह भी पढ़ें- कानपुर में ट्रैफिक डायवर्जन, कंपनी बाग चौराहा से रावतपुर तक पांच दिन बंद रहेगा यातायात
यह भी पढ़ें- इसे कहते हैं कनपुरिया रंगबाजी...30.50 लाख की ई-कार, 3.39 लाख में खरीदा 3366 नंबर
यह भी पढ़ें- कोटा बनता जा रहा काकादेव कोचिंग क्षेत्र, हास्टल में एक और छात्र ने की आत्महत्या
यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में चलती क्लास के दौरान भीषण धमाका, दो की मौत, पांच छात्र घायल
यह भी पढ़ें- एशिया कप ट्राफी विवाद पर राजीव शुक्ला ने कहा, दुनिया भर के क्रिकेट संघ ले सकते हैं बड़ा फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।