Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India A vs Australia A: 27 वर्ष बाद ग्रीन पार्क में फिर आमने-सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, यहां दूसरी बार मैदान में उतरेंगे कंगारू

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 12:57 PM (IST)

    कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आठ साल बाद वनडे मैच होने जा रहा है। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक तीन मैच खेले जाएंगे। इससे पहले 1998 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था। ग्रीन पार्क में पिछला वनडे 2017 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जिसमें भारत जीता था।

    Hero Image
    आखिरी बार ग्रीन पार्क में सात अप्रैल को 1998 में हुई थी भिंड़त, छह विकेट से जीता था भारत। जागरण

    अंकुश शुक्ल, जागरण कानपुर। टेस्ट सेंटर ग्रीन पार्क स्टेडियम को करीब आठ वर्ष के बाद तीन वनडे मैचों की मेजबानी मिली है। भारत के दौरे पर आ रही आस्ट्रेलिया ए क्रिकेट टीम भारत ए टीम के साथ 16 से 23 सितंबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दो मल्टी डे मैच खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 30 सितंबर, तीन और पांच अक्टूबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। ग्रीन पार्क में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच 27 वर्ष पहले सात अप्रैल 1998 में मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। लंबे समय के बाद क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर भारत ए और आस्ट्रेलिया ए की टीम के बीच क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा।

    ग्रीन पार्क स्टेडियम में 29 अक्टूबर 2017 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मैच खेला गया था। इसमें भारतीय टीम ने छह रन से जीत हासिल की थी। करीब आठ वर्ष बाद ग्रीन पार्क एक बार फिर वनडे मैच से गुलजार होगा।

    बीसीसीआइ के आफिशियल स्कोरर एसपी सिंह और एपी सिंह ने बताया कि ग्रीन पार्क में अभी तक 15 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इसमें 14 मुकाबलों में भारत के सामने अन्य देशों की टीम रही। इसमें भारतीय टीम ने 10 बार जीत हासिल की। वहीं, एक मुकाबला श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। इसमें वेस्टइंडीज ने 25 रन से जीत हासिल की थी। यह पहला मौका होगा, जब किसी देश की ए टीमों के बीच वनडे मुकाबलों की मेजबानी ग्रीन पार्क करेगा।

    एक नजर ग्रीन पार्क में खेले गए मैचों पर

    बीसीसीआइ के आफिशियल स्कोरर एसपी सिंह ने बताया कि 15 मुकाबलों में भारतीय टीम ने 1989 में इंग्लैड को छह विकेट से, 1983 में श्रीलंका को सात विकेट से, 1996 में जिम्बांबे को 40 रन से, 1998 में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से, वर्ष 2000 में जिम्बांबे को नौ विकेट से, 2002 में इंग्लैंड को आठ विकेट से, 2007 में पाकिस्तान को 46 रन से, 2008 में इंग्लैंड को 16 रन से, 2013 में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से और 2017 में न्यूजीलैंड को छह रन से भारतीय टीम ने हराया था।

    चार टीमों से मिल चुकी हार

    ग्रीन पार्क में भारतीय टीम को 1986 में खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका के हाथों 117 रनों से हार मिली थी। इसके बाद 1994 में वेस्टइंडीज ने 46 रन से, 2005 में पाकिस्तान ने पांच विकेट से और 2015 में साउथ अफ्रीका ने पांच रन से भारतीय टीम को हराया था।