कानपुर का सितारा, आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ शहर के अमन का चयन
Kanpur News भारतीय अंडर-19 टीम में चाइनामैन कुलदीप यादव सलामी बल्लेबाज आदर्श और महिला क्रिकेट से अर्चना देवी के बाद कानपुर का एक और सितारा चमक उठा है। कानपुर के रहने वाले अमर का चयन आस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआइ की ओर से घोषित हुई अंडर-19 भारतीय टीम के लिए हुआ है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। आस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआइ की ओर से घोषित हुई अंडर-19 भारतीय टीम में शहर के बल्लेबाज अमन चौहान का चयन हुआ है। अमन आस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के साथ होने वाले चार एकदिवसीय और दो मल्टी डे मैच में भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे। अमन से पहले भारतीय अंडर-19 टीम में चाइनामैन कुलदीप यादव, सलामी बल्लेबाज आदर्श और महिला क्रिकेट से अर्चना देवी यहां तक का सफर तय कर चुकी हैं।
उप्र की ओर से अंडर-19 कूच बिहार ट्राफी में टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अमन का बल्ला खूब चला था। उनके की ओर से कूच बिहार ट्राफी के प्री क्वार्टर फाइनल में राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 70 रन और दूसरी पारी में खेली गई शतकीय पारी आज भी हर किसी को याद है। जब घरेलू मैदान ग्रीन पार्क में अमन ने टीम को संकट से निकालते हुए जीत दिलाई थी।
कुली बाजार निवासी अमन उप्र क्रिकेट में आते ही छाने वाले मध्यक्रम बल्लेबाज हैं। घरेलू क्रिकेट में पहली बार मिले मौके को भुनाते हुए अमन ने खुद को बड़े मंच पर साबित करते किया और उप्र की अंडर-19 टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। घरेलू सीजन में अमन ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमन ने विराट बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान आकर्षित किया था। मूलरूप से प्रयागराज के पिता अजय सिंह चौहान पीएसी में तैनात हैं।
उन्होंने बताया कि बचपन से ही अमन को क्रिकेट में रुचि थी। जिसके चलते उसको क्रिकेट से जोड़े रखा। ग्रीन पार्क में पूर्व क्रिकेटर और कोच अरविंद सोलंकी ने अमन को क्रिकेट की बाीरकियों में निपुण किया। इसके बाद क्राइस्टचर्च मैदान में शिवा क्रिकेट अकादमी में अमन ने अपनी बल्लेबाजी को धार दी। कोच सोलंकी ने बताया कि अमन की तकनीक ही उसकी मजबूती है। गेंद को पढ़ने की कला में माहिर अमन विराट कोहली की तरह पिच पर धैर्य रखकर रखते हैं। जो विदर्भ, राजस्थान, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश के खिलाफ देखने को मिला।
स्टेडियम में पहुंचकर माता-पिता ने देखी बेटे की शतकीय पारी
नवंबर में हुए घरेलू सत्र में पहली बार बेटे को उप्र की टीम से खेलते हुए देखने के लिए अमन के पिता अजय और माता सोनिया ग्रीन पार्क स्टेडियम में बेटे का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। विदर्भ के खिलाफ तीन दिन पिछड़ने के बाद ही अमन ने उप्र की पारी को संभाला था। वहीं, राजस्थान के खिलाफ भी अमन के माता-पिता मैदान में मौजूद रहकर बेटे की हौसलाअफजाई की और बेटे की शतकीय पारी के साक्षी बने थे।
अमन की उपलब्धियां
- कूच बिहार ट्राफी के प्री क्वार्टर फाइनल की पहली पारी में 70 रन और दूसरी पारी में शतक लगाया।
- विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में 88 और दूसरी पारी में 44 रनों की अहम पारी खेली।
- आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 56 रन का योगदान दिया।
- 22 दिसंबर को अमन बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।