Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ भाजपा का स्वदेशी आह्वान, जनजागरण को कानपुर में की ये अपील

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:53 PM (IST)

    Trump Tariff भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ ने स्वदेशी जनजागरण अभियान की शुरुआत की। घंटाघर स्थित भारत माता प्रतिमा से शुरू हुए इस अभियान में प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी अपनाओ आह्वान का समर्थन किया गया। 15 सितंबर तक यह कार्यक्रम क्षेत्र के सभी 17 जिलों में आयोजित किया जाएगा।

    Hero Image
    स्वदेशी जनजागरण अभियान में हस्ताक्षर करते भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। अमेरिका में ट्रंप के टैरिफ को लेकर स्वदेशी अपनाओं के अभियान की शुरुआत की गई है। भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मंगलवार को स्वदेशी जनजागरण अभियान की शुरुआत घंटाघर स्थित भारत माता प्रतिमा से शुरू की।।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि चीन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार से रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ कूटनीतिक बैठकें की हैं , इससे अमेरिका पूरी तरह से बौखला गया है।

    उन्होंने कहा, अमेरिका को समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या करें। डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ ट्वीट पर ट्वीट कर सफाई पेश कर रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेशी कूटनीतिक विजय है। जब आज सुपरपावर अमेरिका को चिंता में भारत ने डालने का काम किया है।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वदेशी अपनाओ के आह्वान को सफल बनाने की दिशा में कानपुर महानगर की धरती से भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में उत्तर और कानपुर दक्षिण जिले द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। कानपुर का व्यापारी और आम जनता प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान को समर्थन दे रही है। आयोजक क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 सितंबर तक क्षेत्र के सभी 17 जिलों में आयोजित किया जाएगा। सभी जिलों में जिले के संयोजक और सह संयोजक अपने अपने बाजारों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे ।

    इस मौके पर प्रदेश सह संयोजक मुकुंद मिश्रा, शेष नारायण त्रिवेदी, मुकुल वर्मा, जिला संयोजक मनु गोयल, सह संयोजक राहुल दीक्षित,विजय गुप्ता, राजेश त्रिवेदी, ईश्वर वर्मा, राजू चौधरी, संजय त्रिवेदी, बृज बिहारी वर्मा, पवन दुबे, श्याम अग्रहरि, रावल गुप्ता, विशाल अग्रवाल, किशोर सक्सेना, अनीता सोनी, रमेश अग्रहरि, मनोज गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सक्षम गुप्ता, धर्मेश सिंह, शाश्वत गुप्ता, मनोज गुप्ता, रोशन लाल अरोड़ा, सीताराम गुप्ता, विनीत सिन्हा, शीबू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- दोस्ती, दरिंदगी और ब्लैकमेलिंग...युवती को घर बुला दोस्तों के साथ किया गैंगरेप, Video Viral

    comedy show banner
    comedy show banner