Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Explosion Update: कानपुर में बीच बाजार मरकज मस्जिद के पास स्कूटी में भीषण विस्फोट, 12 लोग घायल; पांच दुकानदार हिरासत में

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 09:27 PM (IST)

    कानपुर के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार मोड़ पर दीपावली से पहले एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। पुलिस के अनुसार, विस्फोट दो स्कूटरों में हुआ, जिसके कारणों की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है।

    Hero Image

    कानपुर में मिश्री बाजार में विस्फोट के बाद लोगों से शांति की अपील करते कमिश्नर रघुवीर। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। दीपावली से ठीक पहले कानपुर में भीषण विस्फोट हो गया। अवैध पटाखा भंडारण को लेकर जताई जा रही चिंता के बीच बुधवार देर शाम मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार मोड़ पर बीच बाजार जबरदस्त विस्फोट हुआ। विस्फोट स्कूटी में रखे पटाखों में हुआ। इसकी चपेट में आकर 10 से 12 लोग घायल हुए हैं। आठ लोग उर्सुला अस्पताल ले जाए गए, जिसमें चार लोग 50 प्रतिशत झुलसे हैं। पहीं, पांच दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास कई घरों के शीशे टूट गए और कई दीवारों पर दरारें पड़ गईं। करीब पांच मिनट तक मौके पर धुंध सी छाई रही। हालांकि आग नहीं लगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष कुमार के अनुसार प्राथमिक जांच में धमाका पटाखे से होने की बात सामने आई है। जिस दुकान के बाहर विस्फोट हुआ वहां और आसपास की दुकानों में बड़ी संख्या में पटाखे मिले हैं। दुकान की फाल सीलिंग उखड़ गई है। घटना के बाद दुकानदार फरार है। संभावना यह भी है कि दुकान में विस्फोट हुआ हो।

    Kanpur Blast

    स्कूटी होजरी कारोबारी अश्वनी कुमार की है, हादसे में वह भी घायल हुए हैं। उनके स्वजन ने बताया कि वह पटाखे लेने गए थे। पुलिस के साथ-साथ बम निरोधक दस्ता, इंटेलीजेंस, एनआइए व एटीएस जांच में जुट गई है। घटनास्थल से 500 मीटर दूर कोतवाली और मरकज मस्जिद 100 मीटर दूर है। यहां और आसपास की गलियों में पटाखों की फुटकर दुकानें हैं, जिनमें बड़े पटाखे भी बेचने की जानकारी सामने आई है।

    kanpur Blast 6

    शाम 7:20 की घटना

    मिश्री बाजार मोड़ से गली में घुसते ही अब्दुल की प्लास्टिक की दुकान है। शाम करीब 7:20 बजे वहां सामने खड़ी गाड़ियों के पास जबरदस्त विस्फोट के बाद पूरा इलाका दहल उठा। लोग घरों से बाहर भागे। किसी ने पटाखों में तो किसी ने सिलिंडर में विस्फोट समझा। कुछ देर बाद अब्दुल की दुकान के बाहर खड़ी दो स्कूटियों के परखचे उड़े दिखे। पांच मिनट बाद ही मूलगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

    ये लोग हुए घायल

    घटना में बेकनगंज निवासी 16 वर्षीय सुहाना, 36 वर्षीय रईसुद्दीन, मेस्टन रोड के 24 वर्षीय अब्दुल और लाल बंगला निवासी 58 वर्षीय होजरी कारोबारी अश्वनी कुमार 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे हैं। इन्हें लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) रेफर किया गया है। मखनिया बाजार के 29 वर्षीय मो. मुरसलीन, मीरपुर निवासी बेल्ट की दुकान में काम करने वाला जुबिन और भरत भाटिया को भी चोटें आई हैं। दोनों उर्सुला में भर्ती हैं। दो लोग मामूली घायल थे, उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया। घटनास्थल पर चार और लोग मिले, जिन्हें बहुत हल्की चोटें आई हैं। पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल घटनास्थल पहुंचे और जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में घायलों व उनके परिवार के लोगों से बात की। 

    Kanpur Blast Update (1)

    दुकानदारों को हिरासत में लेते पुलिस अधिकारी। जागरण

    08KNC_151_08102025_505.JPG

    मिश्री बाजार में रात में चला सर्च आपरेशन

    पुलिस टीम ने देर रात सर्च आपरेशन चलाया तो कई दुकानों से अवैध पटाखों का भंडारण निकला। पुलिस ने पटाखों को बरामद कर पांच दुकानदारों को हिरासत में लिया। मूलगंज के मिश्री बाजार में विस्फोट की तीव्रता और लोगों के गंभीर रूप से झुलसने के बाद पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार, एडीसीपी डा. अर्चना सिंह, एडीसपी एलआइयू महेश कुमार समेत अधिकारी पहुंचे। जांच पड़ताल के दौरान पटाखों का विस्फोट होने की जानकारी मिली, पर कोई भी दुकानदार इस बात को बताने को तैयार नहीं हुआ। लोगों की भीड़ व कुछ लोगों की नाराजगी के चलते उस समय अधिकारी शांत रहे, लेकिन जब लोगों की भीड़ हटी तो देर रात अधिकारियों ने सर्च आपरेशन चलवाया। मिश्री बाजार की दुकानों को खुलवाकर तलाशी ली गई तो पुलिस हैरान रह गई। कई दुकानों में पटाखों का अवैध भंडारण मिला। इसके बाद पुलिस ने देर रात तक यासिर समेत पांच लोगों को हिरासत में अपने साथ थाने ले गई। वहीं, सर्च आपरेशन देर रात तक जारी रहा।

    कानपुर और आसपास के जिलों में एक साल में चौथी बड़ी घटना


    इससे पहले चार अक्टूबर को फर्रुखाबाद में सेंट्रल जेल के पास कोचिंग सेंटर के बाहर विस्फोट में दो छात्रों की मौत हो गई थी। पुलिस और फोरेंसिक ने जांच के बाद कहा था कि सेप्टिक टैंक में मीथेन गैस से हादसा हुआ। पिछले वर्ष कानपुर के गांधीनगर स्थित गणेश पार्क में 31 अक्टूबर को मोपेड में पटाखे गिरने से विस्फोट हुआ था और दंपती की मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने इसे सिलिंडर से विस्फोट होना बताया था।

    इन विवादों ने बढ़ाई चिंता


    इन दिनों आइ लव मोहम्मद और इससे जुड़े तमाम मामलों की वजह से संवेदनशीलता बढ़ी है। इसी संवेदनशीलता के बीच हुए इस धमाके ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसकी वजह से लोगों के दिमाग में साजिश की बात भी आ रही है। सबसे बड़ा सवाल त्योहार के दौरान इस धमाके की साजिश कहां रची गई। विस्फोट इतना तेज था कि दुकान के अंदर की फालसीलिंग तक चकनाचूर हो गई।

    मिश्रित आबादी वाला इलाका है मेस्टन रोड


    शहर मेस्टन रोड, परेड और कुलीबाजार इलाका मिश्रित आबादी वाला है। कुछ दिन पहले फर्रुखाबाद में धमाका और उसके बाद शहर में हुए इस विस्फोट ने त्योहार की तैयारी में जुटे लोगों को दहशत में डाल दिया है। बताते चलें कि मेस्टन रोड आतिशबाजी की वजह से जाना जाता है, यहां पूरे साल आतिशबाजी मिलती है। शादी बरात के लिए भी यहां से आतिशबाजी की बुकिंग की जाती है। वहीं, हर साल दीपावली के पहले इसी बाजार से अवैध पटाखों की चोरी-छिपे बिक्री और छापेमारी के दौरान अवैध पटाखों की धरपकड़ भी होती है।

     

    यह भी पढ़ें- Kanpur Explosion Update: मेस्टन बाजार विस्फोट की चपेट में आए घायलों के जख्म गंभीर, बोलने, सुनने और देखने में असमर्थ

    यह भी पढ़ें- Kanpur Explosion Update: मेस्टन रोड में विस्फोट हादसा या साजिश, दहशत बयां कर रही ये कहानी

    यह भी पढ़ें- माफिया अखिलेश दुबे के करीबियों पर एक्शन की तैयारी, दरबारी इंस्पेक्टर पर बर्खास्तगी की तलवार