Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Breaking: कानपुर की अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी खबरें, पढ़ें, 9 सितंबर को कहां, क्या हुआ

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:02 PM (IST)

    Kanpur Breaking News उत्तर प्रदेश के कानपुर से जुड़ी आज मंगलवार 9 सितंबर 2025 की मुख्य अपराध से जुड़ी खबरें और घटनाएं (Aaj Ki Taza Khabar)। आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों व घटनाक्रमों के बारे में भी जानने के लिए जुड़े रहिए कानपुर दैनिक जागरण के साथ।

    Hero Image
    आज की अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी ताजा खबर।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। UP Breaking News Today 9th September 2025: कानपुर की आज की अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 9 सितंबर, 2025 की खबरें और समाचार: दामोदर नगर में युवक ने आत्महत्या की, हाईवे किनारे दिखा अजगर, युवती से दुष्कर्म का प्रयास सहित अन्य खबरें। पढ़ें, खबरें विस्तार से....।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा के युवक पर किशोरी के अपहरण का मुकदमा

    गोविंदनगर के दबौली कच्ची बस्ती निवासी शिवम ने बताया कि वह मूल रूप से शिवराजपुर से गांव सुघरदेवा के रहने वाले हैं। चार सितंबर की सुबह उनकी 16 वर्षीय बहन घर से दोस्तों के पास जाने की बात कहकर निकली थी। देर शाम तक घर नहीं लौटी। तलाश के दौरान उन्हें पता चला कि उनकी बहन को इटावा के नगला ठकुरी बयरेयर निवास आकाश शादी करने की नीयत से बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं भगा ले गया है। मामले में गोविंदनगर पुलिस का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित समेत किशोरी की तलाश की जा रही है।

    बाबूपुरवा में दहेज के लिए दिया तीन तलाक, दूसरे निकाह का आरोप

    बाबूपुरवा में दहेज में दो लाख रुपये न मिलने पर पति ने नवविवाहिता को तीन तलाक दे दिया। बाबूपुरवा निवासी शिफा की तहरीर के अनुसार उनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। स्वजन ने उनका निकाह बाबूपुरवा निवासी तौफीक अहमद से 28 फरवरी-25 को किया था। शादी के बाद से ही आरोपित पति के अलावा सास सलमा, ननद सहरोज, देवर तौहीद उसे कम दहेज लाने का ताना देने लगे। मायके से दो लाख रुपये न लाने पर घर से निकालने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगे। शिफा के अनुसार पति ने 24 अप्रैल-25 को दूसरा निकाह कर लिया। बीती 21 अगस्त को पति ने मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। थाना प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

    गणेशपुर में खड़ी बाइक से टकराया लोडर, मारपीट

    चकेरी के गणेशपुर में लोडर से खड़ी बाइक को टक्कर लग गई। गणेशपुर के रुद्रपुर निवासी प्रमोद द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि बीते सोमवार की शाम को घर पर थे। पड़ोसी जय प्रकाश तिवारी अपने भाई रविशंकर संग लोडर लेकर जा रहा था। लोडर की टक्कर से घर के बाहर खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। विरोध पर आरोपितों ने मारपीट की। कार्यवाहक थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सेंगर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

    पीएम आवास दिलाने का झांसा देकर आधा दर्जन लोगों से  8.70 लाख ठगे

    पीएम आवास दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने एक महिला समेत आधा दर्जन लोगों से 8.70 लाख रुपये की ठगी कर ली। वहीं, रकम मांगने पर फरार हो गया। पीड़िता ने न्यायालय के जरिए चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। चकेरी के सनिगवां के कांशीराम कालोनी निवासी सूफिया मुस्कान ने बताया कि वर्ष 2022 में उनकी मुलाकात अवधेश कुमार नाम के व्यक्ति से हुई। उसने बताया कि वह केडीए में कालोनी आवंटन का काम करता है। वह, इस दौरान पीएम आवास योजना का भी काम देख रहा है। वह आरोपित के झांसे में आ गई। वन बीएचके फ्लैट के एवज में कागजात के खर्च पर 11 हजार समेत आवंटन और कालोनी के एवज में 1.20 लाख रुपये खर्च बताया। जून-2022 में उसे रकम दे दी। अपनी पहचान के चमनगंज निवासी फजुल रहीम, मो.जुबैर, जाजमऊ वाजिदपुर निवासी मो.दिलशाद समेत जाजमऊ निवासी चांदबाबू के 1.20 लाख रुपये के अलावा टू बीएचके कालोनी प्लैट के लिए जाजमऊ के शीतलाबाजार निवासी मो.नईम ने 2.70 लाख रुपये दे दिए। कुछ दिन बाद आरोपित ने उन्हें केडीए बुलाया और कुछ रसीदें दीं। सूफिया के अनुसार फिर सभी ने कई बार केडीए के चक्कर काटे लेकिन वहां आरोपित नहीं मिला। फोन करने पर टरकाता रहा। अक्टूबर-2024 में सभी ने केडीए में रसीदें दिखाई, तब पता चला कि रसीदें फर्जी हैं। रकम वापस मांगने पर वह टालमटोल करता रहा। अधिक दबाव बनाने पर कुछ माह पहले चकेरी स्थित घर से भी कहीं चला गया। पीड़िता का आरोप है कि चकेरी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण ली। कार्यवाहक थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सेंगर का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।

    महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म मामले में दोषी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

    करीब छह वर्ष पूर्व घाटमपुर क्षेत्र निवासी महिला को अश्लील फोटो प्रसारित करने की धमकी देकर आरोपित ने दुष्कर्म किया था। पीड़िता की शिकायत पर बर्रा कानपुर निवासी आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम में चल रही थी। नियत तिथि पर मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपित को दोष सिद्ध करते हुए 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 13 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है।

    चोरी के ई-रिक्शे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

    चकेरी के घाऊखेड़ा में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर रमन चौरसिया मंगलवार को घर के पास से दबोच लिया गया। देवीगंज निवासी सुषमा पंथ ने उसके खिलाफ 19 अगस्त की रात घर के बाहर से ई-रिक्शा चुराने का मुकदमा दर्ज कराया था। चकेरी थाने के कार्यवाहक प्रभारी कुलदीप सिंह सेंगर ने बताया कि आरोपित पर चकेरी, कैंट, रेल बाजार, मूलगंज समेत अन्य थानों में मारपीट, चोरी, लूट आदि के कई मामले दर्ज हैं। उसकी निशानदेही पर चोरी का ई-रिक्शा कलक्टरगंज स्थित पुरानी दाल मंडी से बरामद किया गया। रिक्शे की बैट्री बेच दी थी। जासं

    ससुराल से पत्नी और बेटी से मिलकर आए युवक ने फंदा लगा दी जान

    बर्रा के डब्लयू दामोदर नगर में सुसराल गई पत्नी और बेटी से मिलकर आए आशीष यादव उर्फ बृजेश ने फांसी लगाकर जान दे दी। घर पहुंची पत्नी ने दरवाजा न खुलने पर मकान मालिक को बुलाया। दरवाजा तोड़ने पर उसका शव फंदे पर लटका मिला।

    दोस्त के घर जाने बात कहकर निकली किशोरी, युवक पर अपहरण का मुकदमा

    गोविंद नगर के दबौली नगर स्थित कच्ची बस्ती निवासी शिवम ने बताया कि वह मूल रूप से शिवराजपुर से गांव सुघरदेवा के रहने वाले हैं। बीती चार सितंबर की सुबह उनकी 16 वर्षीय बहन घर से दोस्तों के पास जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी। इसपर स्वजनों ने उसकी काफी तलाश की। पर उसकी कुछ पता नहीं, चल सका। उसका मोबाइल स्विच भी बंद हो गया। बहन की तलाश के दौरान उन्हें कहीं से पता चला कि उनकी बहन को इटावा के नगला ठकुरी बयरेयर निवास आकाश से एक साल से बातचीत करती थी, इसके बाद वह नबालिग बहन को शादी करने की नीयत से बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं भगा ले गया है। मामले में गोविंद नगर पुलिस का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित समेत किशोरी की तलाश की जा रही है।

    जाजमऊ में हाइवे किनारे अजगर दिखने से अफरा - तफरी , फिर बिल में जा घुसा

    कानपुर। जाजमऊ के जेके चौराहे पर मंगलवार सुबह हाइवे किनारे अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। इससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान राहगीरों ने उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रचलित कर दिया। इसकी लंबाई लगभग सात फीट थी। जिसे देखने को वहां से निकल रहे लोगों का जमावड़ा भी लग गया। लेकिन, यह पुलिस और वन विभाग के वहां पहुंचने से पहले ही फिर बिल में घुस गया। इससे आसपास रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना है।

    चौबेपुर में दोस्ती कर खेत में बुला युवती से दुष्कर्म का प्रयास

    चौबेपुर के गांव में खेत पर गई युवती के साथ युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। शक होने पर पीछे से पहुंचे युवती के पिता ने आपत्तिजनक स्थिति में देख दोनों की डंडे से पिटाई कर दी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की। क्षेत्र के नहर पटरी इलाके के एक गांव निवासी किसान की 18 वर्षीय बेटी सोमवार को दोपहर चचेरी बहन के साथ गांव के पास ही मक्का के खेत में शौच के लिए गई थी। यहां पहले से मौजूद गांव निवासी रोहित ने दोस्ती के चलते दुष्कर्म का प्रयास किया।