कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अभ्यर्थियों का उमड़ा सैलाब, एसी कोच में कब्जा, जीआरपी-आरपीएफ ने संभाला मोर्चा
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे परीक्षा के अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अभ्यर्थियों ने एसी कोचों पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। सहायक अध्यापक परीक्षा छूटने के बाद सेंट्रल स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। वे ट्रेनों में कब्जा कर बैठने लगे। इस दौरान परीक्षार्थियों व यात्रियों के बीच कई बार नोकझोंक हुई। जीआरपी व आरपीएफ ने स्थिति संभाली। सिपाही प्लेटफार्मों पर आने वाले ट्रेनों के सामने खड़े हो गए। लाउडस्पीकर पर घोषणा कर भीड़ को धक्का-मुक्की न करने तथा अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई।
सहायक अध्यापक परीक्षा देने के लिए की जिलों से परीक्षार्थी आए थे। दो पालियों में हुई परीक्षा के बाद बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों का रुख सेंट्रल स्टेशन की तरफ हो गया। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्मों पर शाम को परीक्षार्थियों की भीड़ दिखाई दी। वे ट्रेनों के जनरल कोच से लेकर एसी तक में बैठने के लिए प्रयास करते रहे। इस दौरान उनकी ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के साथ मुहांचाही हुई। ट्रेन में चढ़ने को लेकर धक्का मुक्की भी होती रही। आरपीएफ व जीआरपी ने व्यवस्था संभाली। परीक्षार्थियों को जगह के अनुसार ट्रेनों में भेजा गया।
इधर, यात्रियों के लिए शुरू की गई चार विशेष ट्रेनें
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए प्रयागराज-नई दिल्ली के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की हैं। ये ट्रेनें गोविंदपुरी स्टेशन से होकर जाएंगी।
- ट्रेन संख्या 02417 प्रयागराज से छह दिसंबर शनिवार व आठ दिसंबर सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज से रात 11:20 बजे रवाना होकर रात 2:05 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी। नई दिल्ली सुबह 10:40 बजे पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 02418 नई दिल्ली से सात दिसंबर रविवार व नौ दिसंबर मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर दो बजे रवाना होगी। रात 11:42 बजे गोविंदपुरी आएगी, यहां पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी। सुबह 4:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 02275 प्रयागराज से सात दिसंबर रविवार को रात 11:20 बजे रवाना होगी, रात 2:05 बजे गोविंदपुरी आएगी। पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी, सुबह 11:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- इसकी रिवर्स 02276 नई दिल्ली से दोपहर दो बजे रवाना होगी। रात 11:45 बजे गोविंदपुरी आएगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी। सुबह 4:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।