कानपुर में जूही, चकेरी में चोर का शोर, पुलिस दौड़ी तो अफवाह फैलाने वालों को ही ले गई साथ
कानपुर में चोरों के नाम पर निर्दोषों की पिटाई के मामलों में पुलिस ने सख्ती दिखाई है। पूर्वी जोन से छह और दक्षिण जोन से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अफवाहों के चलते लोग संदिग्धों को बिना पूछताछ के पीट रहे थे। पुलिस ने गश्त बढ़ाकर लोगों को जागरूक किया और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। चोरों की आमद का शोर मचा निर्दोषों को पीटने के मामले में पुलिस जब से एक्शन मोड पर आई है। ये शोर भी कम होने लगा है। लगातार कार्रवाई के बीच बुधवार को पूर्वी जोन से छह और दक्षिण जोन से पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।
ग्रामीण क्षेत्र हों या फिर शहरी। पहले ड्रोन दिखने का शोर मचा और तरह-तरह की अफवाहें फैलीं, लेकिन उसके बाद चोर बदमाशों के आने का शोर मचा और माहौल बिगड़ने की स्थिति हो गई। हर गली-मुहल्ले में लोग लाठी-डंउे लेकर पहरेदारी करने लगे। इसीबीच कोई भी संदिग्ध दिखता तो बिना उससे पूछताछ के पीटते लगे।
महाराजपुर के फत्तेपुरवा मोड़ के पास एक सप्ताह पहले भी एक युवक को लोगाें ने चोर समझकर पीटा था। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस कस्टडी में ब्लेड से गर्दन काट ली थी। इस घटना के बाद पुलिस ने तीन नामजद, चार मजदूर व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद से पुलिस एक्शनमोड पर आ गई। एक तरफ रात में पुलिस गश्त बढ़ी और अधिकारी भी सड़क पर उतरे। भीड़ वाले स्थान पर पहुंचकर लोगों को जागरूक करने गले।
अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहने व चोर-बदमाश दिखने पर पुलिस को सूचना देने को कहा। ये भी कहा कि किसी ने कानून हाथ में लिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और जेल भेजा जाएगा। इसके बाद 15 सितंबर को चोर के शक में निर्दोषों को पीटने में गोविंद नगर, बर्रा, जूही थाने में अलग-अलग 350 लोगों को मुकदमा दर्ज हुआ और 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
वहीं, चकेरी में दो मुकदमों में 76 लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए। इसमें कई को गिरफ्तार भी किया गया। इसके बाद मंगलवार को 44 लोगों को पुलिस ने जेल भेजा। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि चोर का शोर मचाने वालों के खिलाफ बुधवार को जूही थाना क्षेत्र से परमपुरवा निवासी हर्ष, विक्की, अरुण कनौजिया, शिव्वू कुमार, अमन को गिरफ्तार किया गया।
वहीं, एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि चकेरी घाऊखेड़ा निवासी राज शर्मा, अमन कुमार, राहुल कुमार, संजीत कुमार सैनी, विशाल कुमार कुरील, सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें- Video Viral: कल्याणपुर में कार खड़ी करके नशेबाजी, लहराया तमंचा, क्षेत्र के लोगों ने पकड़ पीटा, निकाली दबंगई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।