Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता रैंकिंग में कानपुर ने मारी छलांग, जानें किस रैंकिंग पर है जिला; साल 2023 में 18वें नंबर पर था

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:29 PM (IST)

    कानपुर शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में 13वां स्थान प्राप्त किया है जो पिछले वर्ष के 18वें स्थान से बेहतर है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले 48 शहरों में हुए इस सर्वेक्षण में कानपुर ने पांच पायदान की छलांग लगाई है। गंगा किनारे के शहरों में कानपुर तीसरे स्थान पर है। शहर में कूड़ा प्रबंधन और शौचालयों की स्थिति में सुधार हुआ है।

    Hero Image
    Swachhata Survey 2024 Key Highlights: कानपुर 13वें पायदान पर (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, कानपुर। मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स द्वारा देश के 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले 48 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की स्वच्छता रैकिंग सूची में कानपुर ने 13 पायदान पर पहुंच गया। वर्ष 2023 में 18वें पायदान पर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच पायदान और छलांग लगाकर 13 वें स्थान पर आ गया है। पहले नंबर पर अहमदाबाद , दूसरे पर भोपाल व तीसरे में लखनऊ है। कानपुर प्रदेश में पांचवें नंबर पर है। गंगा के किनारे के 32 शहरों की स्वच्छता रैकिंग में कानपुर देश में तीसरे नंबर पर है।

    स्वच्छता सर्वेक्षण में साफ सफाई, निजी से लेकर सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति, खुले में शौच मुक्त की स्थिति, कूड़ा उठान, कूड़ा निस्तारण, शहर में विकास कार्यों, सीवरेज सिस्टम व जलापूर्ति व्यवस्था के बाबत केंद्रीय टीम ने शहरवासियों से राय ली थी। उसके आधार अंक तय होते हैं। 

    यहां पर पिछड़ गया शहर

    घर-घर से कूड़ा उठान की व्यवस्था पूरे शहर में नहीं लागू हो पाया है । यह होता तो कानपुर टाप टेन में आ जाता। 110 वार्डों में अभी तक नगर निगम का दावा 80 फीसद कूड़ा उठाया जा रहा है।

    यहां मिली मजबूती

    सालों से बंद कूड़ा निस्तारण प्लांट जनवरी 2020 में नगर निगम ने अपने संसाधनों से चालू कराया। इस वक्त खाद व आरडीएफ बन रही है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी मिशन से शहर में छह आधुनिक कू़ड़ा ट्रांसफार स्टेशनों का निर्माण कराया। कूड़ा सीधे प्लांट भेजा ता है। सालों से जमें कू़ड़े को हटाया गया।

    स्वच्छता रैंकिंग की स्थिति

    वर्ष रैंकिंग
    2018 65
    2019 63
    2020 25
    2021 21
    2022 29
    2023 18
    2024 13

    यह भी पढ़ें- Varanasi: पीएम मोदी ने 2014 में दिया था संदेश, अब बदल रही काशी; सुधर रही स्वच्छता की रैंकिंग

    यह भी पढ़ें- Swachh Survekshan : उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद आठवां सबसे स्वच्छ शहर, जानें देश में किस पायदान पर