Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur CSJMU कराएगा AI हैकाथान, विजेता को मिलेगा एक लाख रुपये का पुरस्कार

    By vivek mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 23 Aug 2025 10:17 PM (IST)

    सीएसजेएमयू ने युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए एआइ हैकाथान की घोषणा की। होटल मैनेजमेंट के छात्रों के लिए एकोर ग्रुप के साथ एमओयू साइन किया गया। विश्वविद्यालय ने एआइ फार आल पाठ्यक्रम भी लांच किया। इसके अतिरिक्त डेटा सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता पर सम्मेलनों का आयोजन किया गया। सीएसजेएमयू ने गोद लिए आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करके बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित किया।

    Hero Image
    एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद पत्र दिखाते कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक। सीएसएजेएमयू।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। तकनीकी युग में चुनौतियों का सामना करने में युवाओं को सक्षम बनाने के लिए सीएसजेएमयू ने एआइ हैकाथान कराने की घोषणा की है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में अनुभवी और पुराने शिक्षकों को दक्ष किए जाने के लिए उन्हें इस स्पर्धा में विभिन्न प्रकार के एजेंटिक एआइ निर्माण करने का मौका मिलेगा। ये बातें शनिवार को सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने एक कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि आज तकनीकी आम आदमी के जीवन में प्रवेश कर चुकी है। अतः इस स्थिति में उत्पन्न हुई चुनौतियों का सामना करने में सभी को योग्य बनना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय हैकाथान के माध्यम से शिक्षण गतिविधि में एकरूपता एवं निष्स्पक्षता को बढ़ावा देगा। कलाम फाउंडेशन के संस्थापक सृजनपाल सिंह ने हैकाथान के विजेता को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। कार्यक्रम का समन्वयन यूआइईटी विभाग एवं डीन एकेडमिक्स आफिस के मार्गदर्शन में हैकाथान समन्वयक एवं एसोसिएट डीन अकादमिक डा. अंशु सिंह द्वारा किया गया। यहां प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, प्रो. बृष्टि मित्रा, डा. शिल्पा कायस्था देशपांडे, प्रो. सुधांशु पांडिया, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे।

    होटल इंडस्ट्री करियर बनाने के लिए सीएसजेएमयू ने किया एमओयू 

    सीएसजेएमयू के स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं को अब बड़े होटलों में कार्य करने का औद्योगिक अनुभव प्राप्त होगा, जिससे उनकी रोजगार संभावनाएं और भी सशक्त होंगी। हास्पिटैलिटी व होटल मैनेजमेंट में करियर बना रहे विद्यार्थियों के लिए यह एक नया अवसर साबित होगा। इससे छात्र न केवल होटल इंडस्ट्री की ज़रूरतों को समझ सकेंगे, बल्कि उद्योग की मांग के अनुसार उन्हें उचित शिक्षण एवं प्रशिक्षण भी मिल सकेगा। इसी उद्देश्य से शनिवार को सीएसजेएमयू के स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट ने लखनऊ की एकोर ग्रुप के होटल द मरक्योर के साथ एएमओयू साइन किया। सीएसजेएमयू में हुए कार्यक्रम में होटल प्रबंधक मांपी विश्वास, आशीष उनियाल, रोहित चौहान और सीएसजेएमयू कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव राकेश कुमार, विभाग के निदेशक सौरभ त्रिपाठी मौजूद रहे।

    सीएसजेएमयू ने लांच किया एआइ फार आल पाठ्यक्रम 

    सीएसजेएमयू की ओर से शनिवार को कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने दो व्यावसायिक पाठ्यक्रम एआइ फार आल व फाइनेंशियल लिटरेसी को लांच किया। ये पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी युग की चुनौतियों का सामना करने में समर्थ बनाएगी। दोनों ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों में अध्यनरत समस्त स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार के समर्थ पोर्टल के मूडल प्लेटफार्म द्वारा उपलब्ध होंगे। कलाम फाउंडेशन के संस्थापक सृजनपाल सिंह ने कहा कि यह पाठ्यक्रम उनके लिए भी उपयोगी है जिन्हें एआइ से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। यहां प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, डीन एकेडमिक, प्रोफेसर बृष्टि मित्रा, डा शिल्पा कायस्था सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

    कानून और प्रौद्योगिकी के समन्वय से डाटा और साइबर सुरक्षा, डिजिटल अर्थव्यवस्था 

    सीएसजेएमयू के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल आफ लीगल स्टडीज द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन विषय-कानून, प्रौद्योगिकी और समाज : उभरते मुद्दे और अंर्तविषयी दृष्टिकोण विषय का समापन हुआ। दूसरे दिन की शुरुआत आनलाइन मोड में दो सत्रों से हुई, जिनमें कानून और प्रौद्योगिकी के उभरते अंतर्संबंधों पर विचार-विमर्श किया गया। प्रमुख विषयों में डेटा सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डिजिटल अर्थव्यवस्था में बौद्धिक संपदा अधिकार, डिजिटल गवर्नेंस और प्रौद्योगिकी नियमन में नैतिक दुविधाएं शामिल रहीं। यहां प्रो. वेणु गोपाल, डा. अमनदीप सिंह सहित देश में विधि क्षेत्र के प्रोफेसर, शिक्षक व अधिवक्ता व छात्रों ने प्रतिभाग किया। सत्र को मुख्य अतिथि धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. मनोज कुमार सिन्हा, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, प्रो. सुधांशु पाण्डिया ने संबाेधित किया। इसमें कुल 128 शोध-पत्र विभिन्न शोधार्थियों एवं शिक्षाविदों ने प्रस्तुत किए गए।

    वित्तीय अनुशासन जीवन को स्थिर और सफल बनाने की कुंजी है 

    सीएसजेएमयू के स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट व सीएसजेएमयू कैंपस एलुमिनाई एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एलुमिनाई टाक हुई। इसमें वित्तीय साक्षरता विषय पर पूर्व छात्र मनोज अग्रवाल ने छात्रों से कहा कि वित्तीय साक्षरता भविष्य की सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों को पैसे के प्रबंधन, बचत, निवेश और भारतीय बचत शक्ति के बारे में अहम जानकारी दी। वित्तीय अनुशासन जीवन को स्थिर और सफल बनाने की कुंजी है। यहां डा. विवेक सिंह सचान, डा. सुदेश श्रीवास्तव, डा. चारु खान, डा. सुधांशु राय, डा. प्रशांत त्रिवेदी, डा. वारसी सिंह सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

    सीएसजेएमयू की निरीक्षण समिति ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया

    ईश्वरीयगंज आंगनवाड़ी केंद्र का विशेष निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र की स्वच्छता व्यवस्था और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी स्थिति की गहन समीक्षा की गई। यह पाया गया कि केंद्र में सफाई की स्थिति संतोषजनक है, किंतु वर्तमान में यह आंगनवाड़ी केंद्र ईश्वरीय गंज प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर में संचालित हो रहा है, क्योंकि केंद्र के लिए अलग भवन उपलब्ध नहीं है। सीएसजेएमयू द्वारा गोद लिए ईश्वरीगंज आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को विश्वविद्यालय की निरीक्षण समिति पहुंची। शिक्षक डा. अभिषेक मिश्रा, डा. रंजन गौतम, ग्राम प्रधान संतोष कुमार की उपस्थिति में बच्चों के नाखूनों की जांच की गई और उन्हें स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जरूरी जानकारी दी गई। बच्चों को पौष्टिक खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: SIT खोलेगी Akhilesh के और राज, करीबी तीन सीओ, इंस्पेक्टर व दो केडीए अधिकारियों को नोटिस