Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में इलेक्ट्रिक लग्जरी कार का तांडव, राहगीरों को टक्कर मार डिवाइडर से टकराई, तोड़ा बारावफात का पंडाल

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:33 AM (IST)

    कानपुर के जाजमऊ में एक तेज़ रफ़्तार इलेक्ट्रिक लक्जरी कार ने कई राहगीरों को टक्कर मार दी और बारावफात के पंडाल को तोड़ दिया। कैंट साइड से आ रही कार अनियंत्रित हो गई और उसने एक बाइक सवार स्कूटी सवार भाई-बहन और एक मोची को घायल कर दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और घायलों को अस्पताल भेज दिया है।

    Hero Image
    कानपुर में इलेक्ट्रिक लक्जरी कार का तांडव।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। जाजमऊ में सोमवार रात कैंट से जाजमऊ पुरानी चुंगी की ओर आ रही तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक लक्जरी कार से चालक का संतुलन खो गया। इसके बाद अनियंत्रित कार ने एक बाइक सवार युवक समेत स्कूटी सवार भाई बहन के अलावा फुटपाथ पर बैठे मोची को टक्कर मार दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद डिवाडर से टकराते हुए बारावफात के लिए तैयार हो रहे गेट पंडाल में जा घुसी। जिससे बाइक व स्कूटी सवार समेत मोची घायल हो गया।

    हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पाल के निजी अस्पताल में भेज दिया। साथ ही पब्लिक द्वारा पकड़े गए चालक को हिरासत में लिया। वहीं घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। 

    जाजमऊ पुरानी चुंगी पर कैंट साइड से आ रही एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक लक्जरी कार अनियंत्रित होकर बाइक से जा रहे जाजमऊ निवासी आदिल, स्कूटी सवार मेस्टन रोड निवासी मोहम्मद आसिफ समेत उनकी बहन आयशा को टक्कर मार दी। फिर दौड़ते हुए फुथपाथ पर बैठे जाजमऊ निवासी मोची हरिराम के पैर को कुचल दिया। 

    इसके बाद डिवाइडर से टकराते हुए बारावफात के लिए सजाए जा रहे  पंडाल में जाकर घुस गई। इस दौरान पंडाल पर काम कर रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। लोगों ने इधर-उधर  भागकर अपनी जान बचाई। 

    इससे अफरातफरी के साथ  हड़कंप मच गया। इसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपित कार चालक को हिरासत में लिया। वहीं, सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। 

    घटना का शिकार हुए लोगों व आरोपित चालक समेत कार मालिक के बीच उपचार और नुकसान के भरपाई पर आपसी समझौता कर रहे हैं। आगे तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।