Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय सख्त! महापौर ने अफसरों की बुलायी बैठक, खाली होगें फुटपाथ

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 09:10 PM (IST)

    कानपुर में अतिक्रमण के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय की सख्ती के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने अतिक्रमण के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। इस सीधी दखलंदाजी से प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप है।

    Hero Image

    स्वरूप नगर में सड़क पर खड़े वाहन व फुटपाथ पर लगी दुकानें। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। दैनिक जागरण लगातार फुटपाथ पर अतिक्रमण को लेकर खबर प्रकाशित कर रहा है। 25 अक्टूबर को छपा समाचार कोर्ट कह रहा फुटपाथ खाली कराओ... नहीं सुन रहे जिम्मेदार। इस समाचार को मुख्यमंत्री सूचना सेल ने गंभीरता से लिया है। अब तक की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है। इस बाबत शासन ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय को पत्र लिखा है कि शासन ने अतिक्रमण पर हुई कार्यवाही की रिपोर्ट तलब की है। इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराए। इस बाबत नगर आयुक्त ने सभी जोनल प्रभारियों और जोनल अभियंताओं को आदेश दिए है कि सभी फुटपाथ को चिह्नित करके सात दिन में प्रभावी कार्यवाही करें। इसको लेकर नगर निगम में खलबली मची है।


    हाई कोर्ट के आदेश है कि हर हाल में फुटपाथ खाली कराया जाए। जुर्माना लगाया जाए। हाई कोर्ट ने 10 अक्टूबर को आदेश दिया था लेकिन अभी तक अमली जामा नहीं पहनाया गया है। दीपावली और छठ पूजा का बहाना बनाया गया था अब दोनों त्योहार समाप्त हो गए है। ऐसे में कब अभियान चलेगा।

    महापौर ने अफसरों की बुलायी बैठक, खाली होगें फुटपाथ

    महापौर प्रमिला पांडेय ने फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए अफसरों की बैठक बुधवार को बुलायी है। अप्रैल माह में भी नगर निगम ने अभियान चलाया था खुद महापौर ने कई जगह खड़े होकर अतिक्रमण हटाया इसके बाद फिर से लग गया है। महापौर ने बताया कि अब अतिक्रमण करने वालों पर कोर्ट के आदेश के तहत कार्रवाई की जाएगी। राहगीरों के लिए फुटपाथ खाली होगे।

    इधर, आर्य नगर से स्वरूप नगर तक फुटपाथ गायब, खुले रेस्टोरेंट व दुकानें

    बेनाझाबर चौकी से आर्य नगर चौराहा जाने वाले रास्ते पर फुटपाथ गायब हो गया है। आर्य नगर चौराहा जाने के लिए पहले अवैध पार्किंग की वजह से लगने वाले जाम से जूझना पड़ता है जबकि व्यावसायिक निर्माण में पार्किंग अनिवार्य है। यहां तीन अलग-अलग स्थानों पर नर्सिंगहोम के साथ कई अपार्टमेंट और व्यावसायिक निर्माण हैं। सभी के बाहर वाहन खड़े रहते हैं। इसके आगे चलने पर आसपास खाने की दुकानें हैं। फुटपाथ पर कब्जे के साथ ही खाने के लिए आने वाले अपने वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं। यहीं से आगे बढ़ने पर चौराहा के किनारे चौकी बनी है। इसके बाद भी चौकी की आड़ में और आसपास फुटपाथ पर लोगों ने कब्जा कर रखा है लेकिन जिम्मेदारों को दिखाई नहीं देता है।

    यह भी पढ़ें- कानपुर में जुटेंगे देशभर के सर्जन, सीखेंगे रोबोटिक्स और कैडवरिक सर्जरी की बारीकियां

    यह भी पढ़ें- कानपुर में LLB छात्र हमले में दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी की लापरवाही, एडीसीपी पश्चिम ने माना दोषी

    यह भी पढ़ें- IIT Kanpur पहुंचे ISRO के पूर्व चेयरमैन ने कहा, अंतरिक्ष में अनुसंधान स्टेशन का सपना जल्द होगा पूरा

    यह भी पढ़ें- सीएसए यूनिवर्सिटी कानपुर के कुलपति ने दिया इस्तीफा, महीने भर पहले राज्यपाल ने कैंपस में अव्यवस्था को लेकर जताई थी नाराजगी

    यह भी पढ़ें- कानपुर में Sir के तहत मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान, जानें कब से चलेगा

    यह भी पढ़ें- उरई की पुरानी हवेली में खजाना की सूचना, डकैती के लिए कानपुर से आए चार बदमाश सहित छह गिरफ्तार