Kanpur News: कानपुर-इटावा हाईवे पर चालक को झपकी आने से दो डंपर भिड़े, खलासी की मौत
कानपुर-इटावा हाईवे पर सचेंडी के पास मंगलवार सुबह दो डंपर टकरा गए। कालपी से मौरंग ला रहे एक डंपर चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि एक डंपर का खलासी केबिन में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर इटावा हाईवे पर सचेंडी में मंगलवार तड़के कालपी से मौरंग लादकर आ रहे डंपर चालक को झपकी आ जाने से आगे चल रहे दूसरे डंपर में भिड़ गया, जिससे उसमें सवार चालक और खलासी केबिन में फंस गए।
पुलिस द्वारा क्रेन और हाइड्रा की मदद से केबिन को सीधा कर दोनों को बाहर निकाला गया। तब तक खलासी की मौत हो गई थी। वहीं, गंभीर घायल चालक को हैलट में भर्ती कराया गया है।
सचेंडी थाना क्षेत्र में किसान नगर के पास महिंद्रा शोरूम के सामने मंगलवार तड़के 5 बजे कालपी से कानपुर की ओर आ रहे मौरंग लदे डंपर चालक द्वारा ब्रेक मारने पर पीछे चल रहा मौरंग लदा दूसरा डंपर उसमें घुस गया, जिससे उसमें सवार चालक संतनापुर मूसानगर कानपुर देहात निवासी अंकित व खलासी गौरव केबिन में फंस गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा व क्रेन की मदद से केबिन को सीधा कर दोनों को बाहर निकाला, जिसमें खलासी गौरव की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल चालक अंकित को हैलट में भर्ती कराया गया है।
मंडी चौकी प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि पीछे चल रहे डंपर चालक को झपकी आने के दौरान ही आगे चल रहे डंपर द्वारा ब्रेक मारने से हादसा हुआ है। दोनों डंपरों को मौके से हटाया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।