Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में कानपुर की टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, इन मंडल की टीमों को भी मारी बाजी

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 08:06 PM (IST)

    कानपुर की पुरुष फुटबॉल टीम ने हाल ही में एक प्रतियोगिता में जीत की हैट्रिक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया। अन्य मंडलों की टीमों ने भी विजय प्राप्त की। यह प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है और खेल को बढ़ावा देने में मदद करती है।

    Hero Image

    पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता में कानपुर की टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेल जा रही प्रदेश स्तरीय पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता के चौथे दिन रविवार को कानपुर की टीम ने जीत की हैट-ट्रिक लगाकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

    प्रदेश के 18 मंडल की टीमों के बीच मेजबान कानपुर की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मुरादाबाद, देवीपाटन व गोरखपुर की टीम पर विजय हासिल कर सबसे पहले क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, वाराणसी, आगरा, बस्ती, लखनऊ, मुरादाबाद की टीम ने भी अपने-अपने मुकाबले में जीत हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावाभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की घरेलू शृंखला रणजी ट्राफी में उप्र टीम की आठ से 11 नवंबर तक नगालैंड के खिलाफ एक बार फिर घरेलू मैदान में उतरेगी। नए सीजन में उप्र की टीम आंध्र प्रदेश और ओडिशा के साथ खेले गए ड्रा मुकाबले में पहली पारी में बढ़त हासिल कर चुकी है।

    घरेलू मैदान में खेले गए दोनों मुकाबलों में उप्र की जीत की तलाश अधूरी रही। अब कमजोर नगालैंड के खिलाफ उप्र की टीम जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाकर उतरेगी। सीजन के तीसरे मुकाबले के लिए ग्रीन पार्क में पिच को तैयार करने का काम न्यूट्रल क्यूरेटर विदर्भ के दिलीप चौधरी ने शुरू कर दिया है।