कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम का होगा कायाकल्प, बढ़ेगी दर्शक क्षमता
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को 250 करोड़ रुपये से तीन चरणों में संवारा जाएगा। जर्जर बालकनी तोड़कर तीन मंजिला वीवीआइपी गैलरी बनेगी जिसमें 500 मेहमान बैठ सकेंगे। दर्शक क्षमता 27400 से बढ़ाकर 50 हजार करने की योजना है। यूपीसीए जल्द ही इसकी रूपरेखा प्रस्तुत करेगी। स्टेडियम में नए ड्रेनेज सिस्टम और फ्लड लाइट भी लगाई जाएंगी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीन पार्क की रंगत को फिर पहले जैसा करने के लिए करीब 250 करोड़ की धनराशि से तीन चरण में स्टेडियम को संवारने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्टेडियम में जर्जर हो चुकी सी और डी बालकनी को ध्वस्त कर नई तीन मंजिला वीवीआइपी गैलरी का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही कुल दर्शक क्षमता को 27400 से बढ़ाकर 50 हजार करने की दिशा में उप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से फाइनल रूपरेखा बनाई जा चुकी है। जिसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) स्वीकृत हो जाने के बाद आफ सीजन में काम की शुरुआत की शुरुआत की जाएगी। यूपीसीए सितंबर के अंत में होने वाली वार्षिक आमसभा में इसकी फाइनल रूपरेखा प्रस्तुत करेगी।
यूपीसीए के मुताबिक, स्टेडियम को नए सिरे से तैयार करने का काम तीन चरण में किया जाएगा। सबसे पहले स्टेडियम में सी बालकनी और गैलरी के स्थान पर तीन मंजिला वीवीआइपी गैलरी बनाई जाएगी। जिसमें 500 वीवीआइपी मेहमान के साथ करीब 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही स्टेडियम की सभी गैलरी का नामकरण दिल्ली के फिरोजशाह कोटला और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की तरह पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर किया जाएगा।
चरणबद्ध तरीके से होने वाले निर्माण कार्य में स्टेडियम की फ्लड लाइट को भी बदला जाएगा। इसे साथ ही आउटफील्ड में सब सरफेस ड्रेनेज सिस्टम लगाया जाएगा। ताकि वर्षा के दिनों में भी मैच खराब आउटफील्ड के चलते न रोका जा सके। पिछले दिनों भारत और बांग्लादेश सफल टेस्ट मैच के बाद मंडलायुक्त ने यूपीसीए और खेल विभाग के आला अधिकारी और बीसीसीआइ की तकनीकी टीम की मदद से ड्रेनेज सिस्टम और तीन मंजिला सीटिंग गैलरी को विकसित करने की योजना बनाई थी। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि टेस्ट सेंटर को संवारने की दिशा में काम चल रहा है। डीपीआर फाइनल हो जाने के बाद स्टेडियम को नया रूप देने की शुरुआत की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।