इनकम टैक्स रिटर्न की डेट बढ़ेगी या नहीं?, कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने उठाई मांग
कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने CBDT से आयकर रिटर्न और टैक्स आडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। बाढ़ से प्रभावित लोगों की परेशानियों को देखते हुए एसोसिएशन ने नान-आडिट रिटर्न की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर करने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि लोगों की प्राथमिकता अपने परिवार को बचाना है इसलिए उन्हें आइटीआर फाइल करने में मुश्किल हो रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing Last Date) करने के लिए महज पांच दिन शेष बचे हैं। इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। ऐसे में कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने बड़ी मांग उठाई है। एसोसिएशन ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस पर विचार किया जाना चाहिए। यह करोड़ों टैक्सपेयर्स को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाना चाहिए।
देश के तमाम हिस्सों के साथ ही उत्तर प्रदेश के बहुत से जिलों के बाढ़ प्रभावित होने की वजह से आयकर रिटर्न और टैक्स आडिट रिपोर्ट की तारीख बढ़ाई जाए। कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को पत्र भेज कर मांग की है कि आयकर रिटर्न फाइल करने की तारीख 15 अक्टूबर की जाए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार द्विवेदी, महामंत्री शरद सिंघल, प्रत्यक्ष कर समिति के सभापति दीप कुमार मिश्र ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को पत्र भेज कर कहा है कि आयकर रिटर्न व टैक्स आडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथियों को बढ़ाया जाए। उनके मुताबिक अन्य बहुत सी समस्याओं के अलावा बाढ़ सबसे बड़़ी प्राकृतिक आपदा है जिसमें लोग फंसे हुए हैं।
लाखों लोग बेघर हो गए
लाखों लोग अपने घरों को छोड़ कर सड़क किनारे या कहीं टीले पर आसरा लिए हुए हैं। गांवों के साथ शहरों में भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है। इनमें से बहुत से लोग ऐसे हैं जो रिटर्न फाइल करते हैं लेकिन इस समय उनकी प्राथमिकता अपने साथ अपने परिवार को बचाना है।
नान-आडिट रिटर्न को फाइल करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर हो
उन्होंने सुझाव दिया है कि नान-आडिट रिटर्न को फाइल करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर की जाए। वहीं टैक्स आडिट रिपोर्ट की तिथि 30 नवंबर की जाए। आडिट केस में रिटर्न की अंतिम तिथि 31 दिसंबर की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।