Kanpur में नया ट्रैफिक नियम, नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे पर बाइक चालक और पीछे बैठने वाले को हेलमेट अनिवार्य
कानपुर में यातायात नियमों को सख्त किया गया है। अब नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे पर बाइक सवारों के साथ पीछे बैठने वाले (pillion rider) को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। नियम तोड़ने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इस नए ट्रैफिक नियम का उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और सुरक्षा बढ़ाना है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे (एनएचआई-34) पर अभी तक बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं लगाने पर पुलिस चालान काटती थी, लेकिन अब पीछे बैठा व्यक्ति के हेलमेट न लगाने पर भी चालान काटा जाएगा। हाईवे पर हादसों के कारण होने वाली मौतों के रोकथाम के लिए एडीजी ट्रैफिक के सत्य नारायण ने यह कड़ा कदम उठाया है, जिसका पालन भी सख्ती के साथ मंगलवार से कराया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने डीसीपी दक्षिण कार्यालय में प्रेसवार्ता करने के दौरान दी।
उन्हाेंने बताया कि नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे पर हादसों में होने वाली मौतों को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान हाईवे पर नौबस्ता बाइपास से हमीरपुर यमुना पुल तक चिह्नित किए आठ ब्लैक स्पाट भी देखे, जहां पर बैरिकेड्स लगाकर पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सड़क किनारे अवैध कब्जों को हटवाने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से योजना लगाई गई है। इसमें घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को सरकार की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। ऐसा करने वालों पर पुलिस की ओर से भी कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा। इसके अलावा घायलाें का इलाज करने वाले प्राइवेट अस्पतालों के लिए भी केंद्र सरकार की ओर से व्यवस्था की गई है।
इसमें अस्पतालों के लिए डेढ़ लाख रुपये तक कैशलेस की व्यवस्था की गई है। इससे पहले एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण ने डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार, एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह, उप जिलाधिकारी घाटमपुर के साथ नौबस्ता से हमीरपुर तक निरीक्षण किया। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, परिवहन, विभाग, खनन विभाग, नगर पालिक परिषद, वन विभाग, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के अलावा हाईवे पर पड़ने वाले छह थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
हाईवे पर पड़ने वाले कस्बों के बीच बनाए जाएंगे डिवाइडर
एडीजी ट्रैफिक ने बताया कि हाईवे पर पड़ने वाले कस्बों के बीच डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे हादसों को रोकने में मदद मिलेगी। डिवाइडर न होने से अक्सर कस्बों से निकलकर रोड पार करने के चक्कर में लाेग हादसों का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा रंबल स्ट्रीप, ब्रेकर और साइन्जे बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
100 से ज्यादा पुलिसकर्मी संभालेंगे यातायात व्यवस्था
एडीजी ट्रैफिक ने बताया कि हादसों की रोकथाम और यातायात व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त फोर्स की भी व्यवस्था की गई है। अभी तक आठ टीएसआई और 40 सिपाहियों की तैनाती थी। अब नौबस्ता बाइपास से हमीरपुर यमुना पुल तक यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए नौ टीएसआई और 57 सिपाहियों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।