Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: पॉक्सो एक्ट में जेल भिजवाने की दी धमकी, कानपुर में भाजपा नेता सर्वेश शुक्ला पर मुकदमा

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:01 PM (IST)

    कानपुर के काकादेव में भाजपा नेता सर्वेश शुक्ला उर्फ बम-बम पर एक महिला ने पॉक्सो एक्ट में जेल भिजवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि सर्वेश शुक्ला ने उनके बेटों को पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी दी थी और जवाहर पार्क में अवैध कब्जा कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    पाक्सो एक्ट में जेल भिजवाने की धमकी देने में भाजपा नेता सर्वेश शुक्ला पर मुकदमा।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। काकादेव में पाक्सो एक्ट में जेल भिजवाने की धमकी देने वाले भाजपा नेता सर्वेश शुक्ला उर्फ बम-बम पर महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में भाजपा नेता का धमकाते हुए एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ था। जिसमें जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्री नगर निवासी अशोक राय की पत्नी साधना ने काकादेव थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि 20 अगस्त को भाजपा नेता सर्वेश शुक्ला बम-बम उनके घर पर आए और बेटों को बुलाने लगे। आरोप है, कि जब उन्होंने इसकी वजह पूछी तो बोले कि उनको समझा लो नहीं तो पाक्सो एक्ट का मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा देंगे।

    डर के कारण उन्होंने दोनों बच्चों को बुलाया। बच्चों के आते ही सर्वेश शुक्ला ने धमकी दी कि पिछली बार आरपी सिंह के कहने पर तुम लोगो पर पाक्सो लगवाई थी, अबकी बार सीधे जेल भिजवाऊंगा। वह उनके प्रतिष्ठानों से दूर रहें वहां लड़कियां रहती हैं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

    पीड़िता साधना राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वेश शुक्ला जवाहर पार्क में विधायक निधि से बन रहे टीनशेड व कमरे की आड़ में पुराने ईंटें लगवाकर कब्जा कर रहे हैं। पूर्व में उन्होंने रंजिश के चलते उनके बेटों पर एक लड़की को आगे करके फर्जी पाक्सो एक्ट मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो जांच में गलत पाई गई।

    काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि महिला की तहरीर पर सर्वेश शुक्ला बम-बम पर आपराधिक धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में सर्वेश शुक्ला ने बताया कि राजनैतिक छवि खराब करने के लिये झूठा आरोप लगाया गया है उन्होंने ऐसी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।