Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल गिरी, दबकर मजदूर की मौत

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 12:08 PM (IST)

    कानपुर के बेकनगंज में एक निर्माणाधीन इमारत से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। 22 वर्षीय धर्मराज गुप्ता चौथी मंजिल पर काम करते समय फिसल गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि मजदूर श्रावस्ती जिले का रहने वाला था और दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

    Hero Image
    निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। बेकनगंज स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर काम कर रहे मजदूर की गिरकर मौत हो गई। साथी मजदूरों ने ठेकेदार के साथ ही पुलिस को जानकारी दी। मुआवजे की बात पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर ग्राम गंगापुर निवासी 22 वर्षीय मजदूर धर्मराज गुप्ता बीते आठ माह से बेकनगंज पानी के टंकी के पास स्थित शकील के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहे थे। बड़े भाई गुड्डू ने बताया कि परिवार में पिता लाल जी, मां कलावती, दो भाई और एक बहन है।

    सोमवार शाम को चार मंजिल पर काम करते वक्त अचानक वह फिसल कर पड़ोसी की छत पर जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने पर साथी कर्मचारी उन्हें एलएलआर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    बेकनगंज थाना प्रभारी मो. मतीन खान ने बताया कि निर्माणाधीन मकान से काम करते वक्त गिरने से मजदूर की मौत हुई है। फिलहाल दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है।