'तेरहवीं की तारीख बता देना... आ जाऊंगी', पत्नी से बात करते हुए पति ने लगा ली फांसी; वजह कर देगी हैरान
Kanpur News | UP News | Husband Suicide | कानपुर में एक युवक ने पत्नी से फोन पर बात करते हुए आत्महत्या कर ली परिजनों ने प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया है। दूसरी घटना में सेनपश्चिम पारा में सब्जी बनाने को लेकर पति द्वारा डांटे जाने पर पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कैंट थाना क्षेत्र में शादी के डेढ़ माह बाद ही युवक ने पत्नी से फोन पर बात करते हुए गुरुवार देर रात कान में इयरबड्स लगाकर आत्महत्या कर ली। चौथी के बाद से युवती ससुराल नहीं आ रहे थी इसे लेकर दोनों में विवाद चल रहा था।
इस दौरान युवक ने उसे मनाने के लिये कई बार फोन किया। स्वजन ने जब युवक के आत्महत्या करने की सूचना दी तो युवती ने कहा कि तेरहवीं की तारीख बता देना वह आ जाएगी।
स्वजन ने विवाहिता के प्रेमप्रसंग होने का आशंका जताई है। कैंट, संजय नगर खलवा निवासी 28 वर्षीय विजय मेस्टन रोड स्थित कपड़े की दुकान में काम करता था। परिवार मे बड़े भाई सूरज और विजय है। चचेरे भाई सत्यवीर ने बताया कि डेढ़ माह पहले विजय की शादी आजमगढ़ के मलिकपुर गांव निवासी शालू के साथ हुई थी।
21 जुलाई को शालू के स्वजन उसे चौथी में विदा करा ले गए थे, जिसके बाद से वह वापस नहीं आई। सत्यवीर ने बताया कि विजय ने कई बार उसे फोन कर आने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। 27 अगस्त की शाम सूरज की पत्नी कंचन बेटे को डाक्टर के पास दिखाने गई थी।
इस दौरान विजय घर पर अकेला था। विजय ने पत्नी शालू को फोन कर घर आने को कहा तो उसने मना कर दिया इसे लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया। इस दौरान विजय ने शालू को धमकी दी कि अगर वापस नहीं आई तो उसे जिंदा नहीं पाएगी।
इस पर शालू ने चार से 10 सितंबर के बीच आने की बात कही। कान में इयरबड्स लगाकर शालू से फोन पर बातचीत करते–करते विजय ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
गुरुवार देर शाम कंचन वापस लौटी तो विजय की चप्पल घर के बाहर पड़ी थी, कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी गेट न खुलने पर उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो विजय का शव फंदे पर लटकता मिला और उसके कान में इयरबड्स लगे हुए थे।
स्वजन ने विवाहिता और उसके स्वजन पर आरोप लगाया है कि युवती का किसी दूसरे युवक से प्रेमप्रसंग था इसी वजह से उन्होंने 15 दिन के भीतर ही शादी करा दी थी। विजय के स्वजन ने घटना की जानकारी विजय की पत्नी शालू को दी तो उसने आने से मना कर दिया। उसने कहा कि तेरहवीं की तारीख बता देना तो वह आ जाएगी।
पति ने सब्जी बनाने को लेकर डांटा तो पत्नी ने की आत्महत्या
जागरण संवाददाता,कानपुर : सेनपश्चिम पारा में सब्जी बनाने को लेकर पति ने डांटा तो नाराज पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार तड़के जेठानी ने शव लटकता देखकर शोर मचाया तो स्वजन को जानकारी हुई।
मूलरूप से उन्नाव के पाटन तकिया निवासी विपिन कुमार मिश्रा सेनपश्चिम पारा के तौधकपुर में परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। पंप हाउस पर नौकरी करने वाले विपिन कुमार ने 13 साल पहले भारती देवी सैनी से प्रेम विवाह किया था। उनके दो बच्चे बेटी कनक और बेटा श्लोक है।
साथ में विपिन का भाई सतीश भी रहता है। भारती के भाई अरविंद ने बताया कि गुरुवार रात सब्जी बनाने को लेकर विपिन ने भारती को डांट दिया। जिससे नाराज होकर उसने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
भाई अरविंद का कहना है कि मामूली बात पर बहन आत्महत्या कर लेगी इस पर संदेह है। सेनपश्चिम पारा थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि अगर स्वजन कोई न कोई शिकायत करेंगे या तहरीर देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।