Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: सजेती में किराए पर रहने वाले युवक को चोर समझकर पीटा, पुलिस ने छुड़ाया

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:49 PM (IST)

    कानपुर के सजेती कस्बे में एक युवक को चोर समझकर पीटा गया। युवक सजेती में किराए पर रहता है और हमीरपुर में वकालत करता है। टहलते समय कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने युवक को छुड़ाकर पूछताछ की और उच्चाधिकारियों को सूचित किया। जांच के बाद उसे जाने दिया गया और आगे की कार्रवाई उच्चाधिकारियों के आदेश पर निर्भर है।

    Hero Image
    Kanpur News: सजेती में किराए पर रहने वाले युवक को चोर समझकर पीटा, पुलिस ने छुड़ाया

    जागरण संवाददाता, घाटमपुर। सजेती कस्बा में सोमवार देर शाम एक युवक को चोर समझकर स्थानीय लोगों ने पीट दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने  साथ ले गई है।

    पूछताछ में पता चला कि वह सजेती में किराए का कमरा लेकर रहता है और हमीरपुर में एक अधिवक्ता के चैंबर में काम करता है। सजेती इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच की जा रही है। उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र के द्वारिकापुर निवासी विकास हमीरपुर में एक अधिवक्ता के चैंबर में काम करते हैं। बताया कि वह सजेती में रवि सचान के कमरे पर किराए में रहते हैं। 

    सोमवार शाम को वह टहल रहे थे कि इसी दौरान कुछ लोग चोर-चोर चिल्लाने लगे। वह कुछ समझाने का प्रयास करते कि लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। बचने के लिए वह एक घर में घुसे तो वहां भी उसे पीटा गया। इसके बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। 

    सजेती इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया। पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। उनके आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।