Kanpur News: सहपाठी के घरवालों की धमकी पर प्रतियोगी छात्रा तीसरी मंजिल से कूदी, मौत
कानपुर में एक प्रतियोगी छात्रा ने सहपाठी के घरवालों की धमकी से परेशान होकर तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के पिता के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप में एक छात्र की फोटो डालने पर उसके परिजनों ने छात्रा को धमकाया था और घर आकर अभद्रता भी की थी जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराने पर उसकी मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। हनुमंत विहार थाना क्षेत्र निवासी दूध डेयरी व्यापारी की 17 वर्षीय बेटी ने इस बार इंटर पास किया था। वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
पिता ने बताया कि बेटी के साथ पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का एक वॉट्सएप ग्रुप बना था। इसमें एक छात्र की फोटो डाले जाने पर उसके घरवालों ने 22 मई की सुबह कोचिंग से लौटने के दौरान बेटी को धमकाया और जिंदगी बर्बाद करने की बात कही थी।
इसके बाद वे लोग घर आकर उनसे भी अभद्रता करने लगे। तभी बेटी तीसरी मंजिल पर जाकर कूद गई। गंभीर हालत में उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।