काम की तलाश में घूम रहे युवक को ड्रोन वाला चोर समझकर लोगों ने पीटा
कानपुर के बिधनू में एक संदिग्ध युवक को भीड़ ने ड्रोन वाला चोर समझकर पीटा। पुलिस ने उसे बचाया युवक ने बार-बार नाम पता बदला। उसने ईंट भट्टे में काम की तलाश में आने की बात कही। ग्रामीणों ने पहले भी उसे भैंसों को खोलने की कोशिश करते देखा था। पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त मानकर उसे अनाथ आश्रम भेज दिया।

संवाद सहयोगी, कानपुर। बिधनू कस्बा नई बस्ती में रविवार दोपहर घूम रहे एक संदिग्ध युवक को भीड़ ने ड्रोन वाला चोर समझकर पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। भीड़ युवक को पीटते हुए हाइवे किनारे से बंद पड़े ईंट भट्टे की ओर घसीटते हुए लेकर जा रही थी। तभी कुछ राहगीरों ने पिटाई का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया।
प्रचलित वीडियो को देख मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। पिटाई से घायल युवक को पुलिस सीएचसी ले गई। जहां उपचार कराने के बाद थाने में पूछताछ शुरू की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रावतपुर नमक फैक्ट्री रोशन नगर निवासी लतीफ बताया। इसके बाद वह बार बार नाम पता बदलने लगा।
काम की तलाश में ईंट भट्ठों में आया था
उसने बताया कि ईंट भट्ठे में मजदूरी करता है। वह बिधनू क्षेत्र के ईंट भट्ठों में काम की तलाश में आया था। तभी भीड़ ने चोर समझकर उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा। पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त जानकर अनाथ आश्रम में भेज दिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यही व्यक्ति पांच दिन पहले कठुई गांव में भी पकड़ा गया था। उस दौरान यह दरवाजे बंधी भैसों को खोलने की फिराक में था। गलती मानने पर लोगों ने इसे छोड़ दिया था।
ग्रामीणों उस दिन की भी प्रचलित फोटो दिखाकर चेहरे का मिलान कराया। ग्रमीणों का कहना है कि यदि युवक चोर नहीं है तो क्षेत्र में इतने दिन से क्यों घूम रहा है। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक मानसिक विक्षिप्त है। जिसकी वजह से क्षेत्र में कई दिनों से घूम रहा है। पूछताछ में वह सही नाम पता भी नहीं बता पा रहा है। जिसपर उसे पहाडपुर स्थित अनाथ आश्रम अपना घर में भेजा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।