Breaking News: कानपुर सहित आसपास की अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी खबरें, पढ़ें, 1 सितंबर को क्या हुआ
Kanpur News Today 1st September 2025 उत्तर प्रदेश के कानपुर फर्रुखाबाद सहित आसपास के जिलों से जुड़ी आज रविवार 1 सितंबर 2025 की मुख्य अपराध से जुड़ी खबरें और घटनाएं। आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों व घटनाक्रमों के बारे में भी जानने के लिए जुड़े रहिए कानपुर दैनिक जागरण के साथ।

जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur News Today 1st September 2025: कानपुर, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद सहित आसपास के जिलों की आज की अपराध से जुड़ी ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 1 सितंबर, 2025 की खबरें और समाचार: कानपुर में नशेबाज बाइक सवार ने सिपाही से अभद्रता की, वहीं बांदा में अनियंत्रित पिकअप पानी भरे नाले में पलटने से चालक की मौत हो गई। इटावा में स्कार्पियो की ट्रक से टक्कर होने से पांच लोग घायल हो गए। पढ़ें, खबरें विस्तार से....।
Kanpur Dehat में मामी व भांजे का कमरे में मिला शव
रसूलाबाद के एक गांव में मामी व भांजे का शव मिला। आशंका है कि प्रेम प्रसंग में भांजे ने ही मामी की हत्या कर खुद जहर खाकर जान दे दी। रविवार को युवक मामी के घर आया था, उसके मामा पंजाब में रहकर काम करते हैं। सोमवार दोपहर कमरे में मामी का शव मिले और गले में गमछा कसा हुआ है वहीं भांजे का शव नीचे जमीन पर पड़ा था। पुलिस ने छानबीन की।
Kanpur में गांजे के साथ पांच आरोपितों को पकड़ा
डीसीपी क्राइम के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने गांजे के साथ पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों में चार पुरुष के साथ एक महिला तस्कर भी है। आरोपितों के पास से लगभग 15 लाख कीमत का 74 किलो 200 ग्राम गांजा और 35 हजार रुपये बरामद हुए।
Kanpur में नशेबाज बाइक सवार ने ट्रैफिक सिपाही से की अभद्रता
कल्याणपुर स्थित जीटी रोड पर यातायात निरीक्षक (टीआइ) सभाकांत शुक्ला हमराह के साथ चेकिंग कर रहे थे। कल्याणपुर के सराय निवासी अपाचे बाइकसवार सतीश उल्टी दिशा से क्रासिंग की तरफ जाने लगा। सिपाही ने रोका तो नशे में धुत सतीश ने अभद्रता कर दी। टीआइ ने समझाने का प्रयास किया तो वह उनसे भी भिड़ गया। इस पर टीआइ ने थाने में सूचना कर दी। इंद्रानगर चौकी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी से इन्कार किया।
Kalyanpur में नकदी-जेवर समेत गैस सिलिंडर ले गए चोर
कल्याणपुर के बारासिरोही निवासी मनोज पत्नी और बच्चों के साथ घर में सो रहे थे। चोरों ने देर रात 10 हजार की नकदी और जेवर समेत गैस सिलिंडर व गृहस्थी का सामान पार कर दिया। चोर सिलिंडर लेकर घर से निकलकर रहे थे, तभी पड़ोसी ने उन्हें देख लिया और मनोज को सूचना दी। पीड़ित ने चोरी की तहरीर दी है।
Panki में गणेश पूजा के दौरान मोबाइल चोरी, दो किशोर गिरफ्तार
पनकी रतनपुर स्थित डूडा कालोनी में आयोजित गणेश पूजा में देर रात मकसूदाबाद निवासी वैभव राजपूत अपने मित्र अनन्त वर्मा के साथ शामिल होने आए थे। जहां उनका मोबाइल चोरी हो गया। पड़ोस में लगे सीसी कैमरे में चोरी करते हुए किशोर दिखे। मुहल्ले के लोगों ने उन्हें चोरी किए गए मोबाइल के साथ पकड़ लिया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों किशोरों को पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह इटावा भेज दिया गया है।
Etawah में स्कार्पियो ट्रक में टकराई, पांच घायल
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो कार ओवरटेक करते समय पीछे से ट्रक में टकरा गई जिसमें 5 लोग घायल हो गए। घायलों में रिंकी देवी, तेजस्वी दुबे, तन्मय दुबे, वशिष्ठ दुबे ,ब्रिटिश मिश्रा निवासी सिल्वर पार्क सोसायटी मोरबी गुजरात शामिल है यह लोग बिहार जा रहे थे। सभी को अस्पताल भेजा गया है।
Banda में अनियंत्रित पिकअप पानी भरे नाले में पलटी, चालक की मौत
बांदा के नरैनी कस्बा के ग्राम रिसौरा बद्री पुरवा निवासी 45 वर्षीय मुकुंद लाल राजपूत उर्फ दादू रविवार देर रात शराब के नशे में पिकअप लेकर अतर्रा जा रहा था। रास्ते में अतर्रा थाना के ग्राम पचोखर के पास सड़क किनारे नाले में पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पिकअप का शीशा तोड़कर चालक मुकुंद लाल के शव को बाहर निकलवाया है। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त की है। एएसपी शिवराज ने बताया कि वाहन में सिर्फ चालक सवार था। अन्य कोई साथी पानी भरे नाले में नहीं मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।