लूट का विरोध करने पर बाइक सवारों पर ईंट-पत्थर बरसाए, तमंचे की बट से किया लहूलुहान
कानपुर के चकेरी में बाइक सवार युवकों से लूट का प्रयास हुआ। विरोध करने पर आरोपियों ने युवकों को पीटा जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले ग्रामीणों ने आरोपियों को चोर समझकर पीटा था जिसके चलते उन्होंने युवकों पर हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी के सजारी गांव सनिगवां में शुक्रवार रात बाइक सवार दो युवकों को रोककर आरोपितों ने मोबाइल लूटने का प्रयास किया। लूट के विरोध पर उनपर ईंट पत्थर व तमंचे की , बट से हमला कर लहुलुहान कर दिया गया।
इसके बाद जानकारी पर स्वजनों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें एक की हालत नाजुक बनीं हुई है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है।
सनिगवां के सजारी गांव निवासी कल्लू राजपूत ने बताया कि बीती 5 सितंबर गांव के एक गेस्ट हाउस पर होने रहे भंडारे का सामान लेने उनका बेटा मनीष राजपूत अपने दोस्त करन राजपूत बाइक से जा रहे थे।
मारपीट कर मोबाइल लूटने की कोशिश
इस दौरान गांव से कुछ दूरी पर सुनसान रास्ते में आरोपित आशीष सिंह, अभिषेक सिंह, देवेश और आशीष गुप्ता समेत उनके चार अज्ञात साथियों ने उन्हें रोक लिया। फिर, सभी दोनों से मारपीट कर मोबाइल लूटने लगे। जिसपर मनीष और करन ने विरोध किया।
इससे झल्लाए आरोपितों ने दोनों पर ईट ,पत्थर और तमंचे की बट से बेहरमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान शोर सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने मनीष व करन को बचाया। इस दौरान आरोपितों ने गांव के शिवम राजपूत व सुजीत राजपूत से भी मारपीट कर चेन छीनकर भाग निकले। बताया कि घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
आरोपितों की मारपीट में मनीष का गंभीर है, उसका नौबस्ता स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, करन का सनिगवां स्थित निजी अस्पताल उपचार में चल रहा है। मामले में थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि तहरीर पर हत्या का प्रयास, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, आरोपित आशीष सिंह व अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है, उनके पास से एक स्कूटी बरामद कर ली गई। वहीं, दो नामजद फारार आरोपितों की तलाश जारी है।
आरोपितों ने ग्रामीणों ने चोर समझ सभी को पीटा था
चकेरी पुलिस के अनुसार सनिगवां गांव के बाहर शुक्रवार रात कुछ युवक (आरोपित) शराब पी रहे थे। इस दौरान पहुंचे ग्रामीणों ने उनसे इतनी रात हो वहां होने का कारण पूछा था। जिसपर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे। इसपर ग्रामीणों को उनके चोर होने की आशंका हुुई।
जिसपर सभी को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पीटा था। वहीं, इसके बाद वहां से मनीष और करन बाइक से जा रहे थे। तो आरोपितों ने ग्रामीणों के साथ उनके होने की खुन्नस को चलते घेरकर लहूलुहान कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।