PET 2025: त्रिस्तरीय जांच के बाद पीईटी देने आए अभ्यर्थियों को केंद्रों में मिला प्रवेश
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आज कानपुर के 65 केंद्रों पर शुरू हो गई। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में लगभग 92064 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी दूसरे शहरों से आए। शहर में केंद्र ढूंढने में उन्हें परेशानी हुई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से कराई जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार सुबह से शुरुआत हो गई है। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के हो रही परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी दूसरे शहरों से कानपुर आए हैं।
शहर में केंद्र की जानकारी न होने पर अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा। चुन्नीगंज के राजकीय इंटर कालेज, गोविंद नगर के आर्य कन्या इंटर कालेज, दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन सहित शहर के 65 केंद्रों पर सुबह 8:15 बजे से प्रवेश दिए जाने का सिलसिला शुरू हुआ जो सुबह 9:30 बजे तक चला। अभ्यर्थियों को त्रिस्तरीय जांच से होकर परीक्षा कक्ष तक पहुंचना पड़ा।
पहली बार एआइ के जरिए तैयार फेस रिकग्निशन साफ्टवेयर से अभ्यर्थियों का सत्यापन किया गया। सॉल्वरों को पकड़ने के लिए परीक्षा कक्ष में वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल का उपयोग किया जा रहा है। बाराबंकी से अभ्यर्थी अनिरुद्ध ने बताया कि केंद्र में त्रिस्तरीय जांच के बाद प्रवेश मिला है। मोबाइल और बैग रखने के लिए परेशानी हुई। वहीं केंद्रों के बाहर पुलिस बल का पहरा रहा।
दूसरी पाली दोपहर तीन से पांच बजे के बीच परीक्षा होगी। प्रत्येक पाली में 23,016-23,016 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक प्रवेश दिया गया। परीक्षा को पारदर्शीपूर्ण ढंग से कराने के लिए 65 सेक्टर व 65 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी छह राजकीय आइटीआइ के अनुदेशक निभा रहे हैं। 18 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों में निगरानी कर रहे हैं। परीक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में हो रही है। हर परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार और हर परीक्षा कक्ष में कैमरे लगाए गए हैं ताकि कैमरों की मदद से अभ्यर्थियों की हरकतों पर भी नजर रखी जा सके।
बता दें, दो दिन में दो पाली में होने वाली परीक्षा में कुल 92,064 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।